Post Office की शानदार मुनाफे वाली स्कीम, 5 साल में मिलेगा 14 लाख रूपए, जानिए पूरी डीटेल्स
Post Office हर उम्र के ग्राहकों का खास ख्याल रखता हैं। साथ ही समय-समय पर मुनाफे वाली स्कीम भी लाता रहता है। जिससे ग्राहक को अच्छा लाभ मिल सके।
नई दिल्ली। Post Office में अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो खासकर बुजुर्गो के लिए है। इस स्कीम में निवेश करके आप कम समय में अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस जैसा मुनाफा शायद कोई बैंक आपको दें। जिस स्क्रीम का हम जिक्र कर रहे हैं वह है सिटिजन सेविंग स्कीम। जिसमें आपको 7.4 फीसदी ब्याज दर मिलती है। यानी कि इस स्कीम के तहत आप महज 5 साल में 14 लाख का मोटा मुनाफ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पूरी डीटेल्स।
ये लोग ले सकते हैं लाभ
पोस्ट ऑफिस सिटीजन सेविंग (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में खाता खुलवाने के लिए कम से कम 60 साल व्यक्ति की उम्र होनी चाहिए। इससे ज्यादा आयु के लोग भी इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते हैं। साथ ही जो लोग व्हीआरएस ले रखें है वह भी इसमें खाता खुलवा सकते हैं।
कितना करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस की सिटीजन सेविंग स्कीम में आपको 10 लाख रूपए एक मुश्त जमा करना होगा। जिसमें सालाना 7.4 फीसदी ब्याज दर आपको मिलेगी। जिसकी मेच्योरिटी 5 साल होगी। जिस पर आपको कुल रकम 14 लाख 28 हजार 964 रूपए मिलेगी। यानी कि यहां आपको 5 सालों में लगभग 4 लाख 28 हजार 964 रूपए का फायदा होगा।
पोस्ट ऑफिस सिटीजन सेविंग खाता खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रूपए राशि की जरूरत पड़ती हैं। इसके अलावा इस खाते में आप 15 लाख से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते हैं। तो वहीं अगर एक लाख रूपए से कम आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो कैश कर सकते हैं। जबकि एक लाख से ज्यादा रकम होने की स्थिति में आपको चेक देना होगा।
इसके अलावा भी इस खाते के तहत ढेर सारे बेनीफिट्स मिलते हैं। जो सीधे पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में जानकारी ली जा सकती है।