Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से होगा 16 लाख का फायदा, जानिए!
Post Office की Scheme में निवेश करने से आप 16 लाख रूपए पा सकते है.
नई दिल्ली. पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अगर आप निवेश करना चाहते है तो उससे बेहतरीन निवेश करने का साधन कोई नहीं है. पोस्ट ऑफिस एक ऐसी संस्था है जो आपको अच्छा खासा रिटर्न दे रहा है. बता दे की पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम बेहतर होती हैं. इसमें खास बात यह है की आप कम निवेश कर मोटी कमाई कर सकते है. हम जिस स्कीम का नाम बता रहे है. उसका नाम है रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit).
ये है पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम
इस स्कीम में आप 100 रुपये महीने से निवेश कर सकते हैं. अधिक से अधिक की कोई लिमिट नहीं है. आप कितना भी निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है.
इतना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस में जो RD अकाउंट ओपन होता है वो 5 साल के लिए होता है. RD स्कीम पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज दी जा रही है.
निवेश करने पर मिलेंगे इतने लाख रूपए
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं, वो भी 10 साल के लिए, तो उसे मेच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंगे.