Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की गजब की स्कीम, 12 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 1 करोड़, जानिए!
पोस्ट ऑफिस इन दिनों अपने ग्राहकों को शानदार स्कीम दे रहा है.;
Post Office Scheme: अपने भविष्य के लिए सभी पैसे जोड़ कर रखना चाहते हैं। साथ ही यह प्रयास रहता है कि छोटी-छोटी मासिक बचत को ऐसी जगह व्यय किया जाए जहां ऐसा सुरक्षित रहे और अच्छा खासा मुनाफा भी मिले। डाकघर की कुछ ऐसे ही बचत स्कीम है जो कुछ सालों तक करने पर 1 करोड़ रुपए प्राप्त होते हैं।
डाकघर बचत योजना
डाकघर बचत योजना में 7.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर प्रदान करती है। वैसे तो इस योजना की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है। लेकिन अगर आवश्यकता नहीं है तो पैसे निकालने के बजाय इसे 5 से 10 Post Office News, 12,000 Invest in Post Office, Post Office Saving Scheme, Public Provided Fund, Post Office News Schemeवर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है। बताया जाता है के आगे बढ़ाने पर अधिक चक्रवृद्धि लाभ प्राप्त होता है।
महीने में जमा करें
डाकघर की इस योजना में आप चाहे तो एक साथ 1.50 लाख रुपए जमा करने के बजाए हर महीने 12500 रुपए महीने में जमा कर सकते हैं। इस योजना में धारा 80 के तहत हमें आयकर में छूट मिलती है।
जानकारी के अनुसार अगर हर महीने 12500 रुपए जमा किए जाते हैं तो यह 1 वर्ष में 1.50 लाख रुपए हो जाएंगे। वही परिपक्वता अवधि 15 वर्ष में कुल 22.50 लाख रुपए हो जाते हैं। जिसके बाद आपको 40.70 लाख रुपए मिलेंगे। जिसमें कुल ब्याज की राशि 18.20 लाख रुपए मिला होता है।
25 साल में एक करोड़
अगर इसी योजना को आगे बढ़ा कर 25 साल तक 12500 रुपए महीने में जमा किए जाएं तो निवेशक को 1.03 करोड रुपए प्राप्त होते हैं।