Post Office New Scheme 2022: सिर्फ ₹7500 लगाकर बने करोड़पति, फटाफट आप भी जाने

Public Provident Fund Scheme In Hindi करोड़पति बनने के लिए थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा.;

Update: 2022-11-21 14:50 GMT

Post Office New Scheme 

What is PPF Account And Its Benefits In Hindi: आज के समय में हर व्यक्ति करोड़पति बनना चाहता है। लखपति बनना तो अब धीरे-धीरे आम बात हो चुकी है। लेकिन आज भी करोड़पति बनने का सपना पूरा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक जबरदस्त योजना है जिसमें 7500 रुपए लगाकर हम आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। अगर आप भी इस योजना के माध्यम से करोड़पति बनना चाहते हैं तो पूरी डिटेल ध्यान से पढ़ें।

लंबी अवधि का है निवेश

Public Provident Fund Scheme In Hindi करोड़पति बनने के लिए थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित पीपीएफ योजना के माध्यम से आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता। बताया गया है कि वर्ष भर में 1.5 लाख रुपए का निवेश यानी हर महीने कुछ पैसे लगाने होंगे। इसके लिए तीन आप्सन बताए गये हैं।

आप्सन नम्बर एक

Public Provident Fund Scheme In Post Office आप अगर पीपीएफ योजना में हर महीने 7500 रुपए हर महीने लगाते हैं तो 15 वर्ष में आपको 2440926 रुपए मिलेंगे। इसे 5 वर्ष के लिए बढ़ाने पर 2440926 तथा अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाने पर यानी 20 वर्ष में 3994973 रुपए हो जाएंगे।

PPF Calculator अगर इसे अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया जाय तो 25 साल में 6848800 तथा अगले 5 वर्ष यानी 30 वर्ष के बाद आपको 9270546 रुपए प्राप्त होगें।

लेकिन इसे अगर अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाने के बाद एक 13618714 रुपए तैयार हो जाएंगे। यह योजना आपको 20 साल की उम्र से शुरू कर सकते हैं। अभी 55 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।

ऑप्शन नंबर दो

how to invest in public provident fund अगर आप पीपीएफ शुरू तो करना चाहते हैं लेकिन कम पैसों में शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको 25 वर्ष की उम्र में 1000 महीना जमा करना होगा। 7.1 प्रतिशत ब्याज पर 15 वर्ष में 3254567 रुपए बन जाएंगे। अब आप इसे 5 वर्ष के लिए बढ़ा दे तो यह राशि 5326631 तथा फिर अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ा दे तो 25 वर्ष में 8246 412 रुपए तैयार हो जाएंगे। आप अगर इसे अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाते हैं तो 30 वर्ष में आपके पास 12360728 रुपए तैयार हो जाएंगे। यानी कि आप 55 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं।

ऑप्शन नंबर 3

What is PPF account and its benefits पीपीएफ इन योजना का लाभ लेने के लिए बताया गया है कि अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको हर महीने 12500 रुपए 15 वर्ष तक जमा करने होंगे। जिससे आप की रकम चाल 4068209 हो जाएगी। इसे आप 5 वर्ष के लिए बढ़ा दे तो 20 वर्ष में यही रकम 6658288 रुपए हो जाएगी। वहीं अगर इसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया जाए तो 10308015 रुपए के मालिक हो जाएंगे। यहां भी आप 55 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन रहे हैं। मतलब रिटायमेंट की उम्र के पहले ही आप करोड़ रूपये से ज्यादा राशि के मालिक हो जायेंगे। 

Tags:    

Similar News