Post Office New Scheme 2022: मात्र 1500 रूपए जमा कर मिल रहा 35 लाख रूपए, क्लिक कर जाने

Post Office Scheme 2022 In Hindi: पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Scheme) में इन्वेस्ट करके आप 35 लाख रूपए पा सकते है.;

Update: 2022-08-26 12:39 GMT

Post Office Scheme 2022: पोस्ट ऑफिस (Post Office New Scheme) देश की बड़ी सरकारी संस्था है. Post Office Scheme In Hindi ग्राहकों के लिए पोस्ट ऑफिस कोई न कोई नई स्कीम लाती रहती है. यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट (Post Office 2022 In Hindi) खुलवाने जा रहे है. तो आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आपको 35 लाख रुपये का शानदार फायदा होने वाला है. 

Post Office Gram Suraksha Scheme 2022 हम जिस पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बात कर रहे वो Gram Suraksha Scheme है. इस स्कीम में आप लगाकर 35 लाख रूपए से ज्यादा की मोटी कमाई कर सकते है. 

Post Office Gram Suraksha Scheme Investment पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Scheme) आम आदमी के लिए शानदार स्कीम है, इस स्कीम में आपको हर महीने 1500 रुपये इवेस्ट (Investment) करना होगा. फिर इसके बदले आपको 35 लाख रूपए का फायदा होगा. 

Post Office Gram Suraksha Yojana Features

-यहाँ एक सरकारी बीमा योजना है.

-19 से 55 साल तक की उम्र के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते है. 

Post Office Gram Suraksha Yojana में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये रखी गई है. वही अधिकतम राशि 10 लाख रूपए है. 

-पेमेंट- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.

-प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी.

-लोन का भी फायदा मिलता है.

-इसके अलावा आप लोन इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलती है.

-पॉलिसी लेने के सिर्फ 4 साल बाद ही लोन की सुविधा का फायदा ले सकते हैं.


Tags:    

Similar News