Post Office दे रहा ₹100000 तक महीना कमाने का मौका, कम पढ़े-लिखे भी कर सकते हैं काम, जानें

Post Office Franchise Details In Hindi: पोस्ट ऑफिस बेरोजगारों को स्वारोजगार के लिए एक बड़ा अवसर देने जा रहा है।;

Update: 2022-10-10 13:27 GMT

Indian Post Office Recruitment 2023

Post Office Franchise Details In Hindi: पोस्ट ऑफिस बेरोजगारों को स्वारोजगार के लिए एक बड़ा अवसर देने जा रहा है। अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो भी पोस्ट ऑफिस के साथ जुड़ कर अपना स्वयं का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने कई कार्यों के लिए फ्रेंचाइजी देने जा रहा है। जैसे आप मात्र 5000 रुपए जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपकी घर बैठे लाख रुपए तक की आमदनी होगी। आइए जानें पूरी प्रक्रिया:

कई कार्यो के लिए मिलती है फ्रेंचाइजी

जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस कई कार्यो के लिए फ्रेंचाइजी देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए देश के युवाओं से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और इसके आगे अधिक उम्र के लोग भी पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के बाद स्टाफ फॉर स्टेशनरी, रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल, मनी ऑर्डर बुकिंग, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, के साथ ही पोस्ट ऑफिस से जुड़ी आफ्टर सेल्स सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्शन भी करने का मौका मिलता है। ऐसे प्रोडक्ट ई मार्केटिंग भी करनी होती है जिन्हें कारपोरेट एजेंसी हायर की हुई हो।

यह नहीं ले सकते फ्रेंचाइजी

बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को नहीं दी जाती। इनके आसान पर इनके परिवार के लोग पत्नी बेटा बेटी सगे संबंधी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

कहां से और कितनी कमाई

फ्रेंचाइजी लेने के बाद कमीशन के तौर पर आपकी कमाई होगी। बताया गया है कि रजिस्टर्ड आर्टिकल बुक करने पर 3 रुपए, आर्टिकल बुकिंग फॉर 5 रुपए, 100 से 200 रुपए की मनी ऑर्डर बुकिंग पर 3.50 रुपए, 200 रुपए से ज्यादा के मनी ऑर्डर बुकिंग पर 5 रुपए प्राप्त होते हैं।

वही बताया गया है कि 1000 से ज्यादा हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट बुक करने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन दिया जाता है।

फ्रेंचाइजी लेने कितना लगता है चार्ज

जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी लेने के लिए 5000 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर डिपॉजिट जमा करना पड़ता है। इसके अलावा 1 से 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा। साथ ही इंडियन पोस्ट की शर्त है कि आप को लगभग 50000 रुपए का सेल्स हर महीने करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News