Paytm Share को लेकर पॉजिटिव अपडेट, निवेशक होंगे मालामाल, जानें
Paytm Share Predictions In Hindi: पेटीएम ने कुछ दिनों पहले अपना आईपीओ लॉच किया था। जिसके बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications को तगड़ा नुक्सान झेलना पड़ा था।
Paytm Shares Latest News: नोट बंदी के बाद से देश भर भर में डिजिटल पेमेंट सिस्टम काफी पॉपुलर हो गया है। ऐसे एक नाम हमेशा सबसे सामने रहा है वो है 'पेटीएम' . पेटीएम के करोडो यूजर्स हैं। पेटीएम ने कुछ दिनों पहले अपना आईपीओ लॉच किया था। जिसके बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications को तगड़ा नुक्सान झेलना पड़ा था। पर एक बार फिर पेटीएम अपने लॉस को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। यूं कहा जा सकता है की डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'पेटीएम' की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के लगता अच्छे दिन आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेटीएम का घाटा जनवरी-मार्च तिमाही में काफी नीचे आया है। तो वहीं जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 52 प्रतिशत बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 691.40 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसका लिस्टिंग प्राइस 1955 रुपये था, और आईपीओ प्राइस 2150 रुपये था।
बता दें की भले PayTM का घाटा जनवरी-मार्च तिमाही में नीचे आया हो, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कंपनी नुकसान में नहीं है। जानकारी के अनुसार अब भी ये घाटा 150 करोड़ रुपये से अधिक का है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी -मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस 168 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 761 करोड़ रुपये था. वहीं इससे ठीक पहले वाली अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये घाटा 392 करोड़ रुपये था। One97 Communications कंपनी का कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 52 प्रतिशत बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी रिवेन्यू बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि वह प्रॉफिट में आ सके। इसके लिए कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई वैल्यू एडेड सर्विस देना शुरू कर दिया है।