Policy Bazaar IPO Valuation: कमाने का मौका बढ़िया है पॉलिसी बाजार का आईपीओ जो आने वाला है
Policy Bazaar IPO Valuation: पॉलिसी बाजार अपना आईपीओ लाने वाली है आइए जानते हैं इसका प्राइज़ बैंड कितना है;
Policybazaar ipo: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या फिर करना चाहते हैं तो आने वाले दिन आपको अच्छा मुनाफा कमाने का मौका दे सकते हैं। कुछ दिनों में पॉलिसी बाजार अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। इस कंपनी का आईपीओ लेकर आप इसके शेयर होल्डर बनना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छा मौका है। वैसे आने वाले दिनों में पेटीएम (Paytm IPO) नायका (Nykaa IPO) और पॉलिसीबाजार (Policy Bazar IPO) जैसी बड़ी कंपनिया अपना आईपीओ लाने वाली हैं। आज हम आपको बताएंगे की कंपनी ने कितना प्राइज़ बैंड बनाया है और आपको शेयर लेने के लिए मिनिमम कितना पैसा लगाना होगा।
कब आएगा Policy bazaar ipo
Policybazar का ipo 1 नवंबर 2021 को ओपन होगा और सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 3 नवंबर है। आप कम से कम 14,100 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसकी प्राइज़ बैंड 940-980 है। एक लॉट में आपको 15 शेयर मिलेगें।
3750 का फ्रेश इशू (Policy bazar IPO)
पॉलिसी बाजार ने अपने आईपीओ में 3750 करोड़ का फ्रेश इशू जारी करने वाली है, इसमें ऑफर फॉर सेल के ज़रिये 2267.5 करोड़ रुपए के शेयर जारी किए जाने है। पॉलिसी बाजार आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। पॉलिसी बाजार इस आईपीओ के माध्यम से 5,826 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इशू का साइज़ (Issue Size of Policy Bazar IPO) 6,07,30,265 है। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी रणनीतिक इन्वेस्टमेंट, कॉर्पोरेट ऑब्जेक्टिव और बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करेगी।
इन बड़े बिजनेसमैन ने किया है निवेश (Who has Invested In Policy Bazar)
पॉलिसी बाजार में कई नामी दिग्गज बिजनेसमैन ने इन्वेस्टमेंट किया है। जिसमे इंफोएज, साफ्ट बैंक, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे कई निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा कोटक महिंद्रा केपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, HDFC सहित IIFL, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, ICICI और जेफरीज इंडिया को लीड मैनेजर भी बनाया गया है।