PNB Special Offer : PNB ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, 30 सितम्बर तक इन चीजों में मिल रही भारी छूट
PNB ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया हैं। जिसका 30 सितम्बर तक लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत कई तरह के शुल्क में भारी छूट दी जा रही है।;
नई दिल्ली। देश के सबसे शासकीय बैंक PNB एक नया ऑफर लेकर आया है। जिसका 30 सितम्बर तक लाभ उठाया जा सकता है। इस ऑफर के तहत बैंक कुछ चीजों में भारी छूट देने का ऐलान किया है। रिपोर्ट की माने तो बैंक ने होम लोन एवं प्रोसेसिंग फीस एवं डाक्यूमेंटेशन चार्ज में छूट देने का फैसला किया है।
बता दें कि बैंक होम लोन पर 0.50 प्रतिशत प्रोसेसिंग एवं डाक्यूमेंशन का चार्ज लेता था। इस तरह के लोन किसी भी बैंक से लेने पर ग्राहक को एक बार प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती थी। लेकिन देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक अपने ग्राहकों को 6.80 फीसदी की दर पर होम लोन दे रहा है।
SBI ने भी दी राहत
SBI ने भी कुछ इसी तरह की स्कीम बीते दिनों शुरू की थी। जिसमें प्लेटिनम डिपाॅजिट नाम से एक स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम में पैसे निवेश करने पर सामान्य से ज्यादा 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता था। इसी तरह होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, कार लोन में किसी भी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी। इस योजना का लाभ लेने की आखिरी तिथि 14 सितम्बर 2021 रखी गई है।
लोन में मिल रही भारी छूट
SBI ने होम लोन एवं कार लोन में छूट देने का फैसला किया है। जिसमें क्रमशः 0.50 प्रतिशत एवं 0.25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस लोन का लाभ उठाने के लिए आपको योनो ऐप पर जाना होगा। नई दरों के मुताबिक अब कस्टमर्स को 7.50 प्रतिशत की दर पर गोल्ड लोन, कार लोन मिलेगा। साथ ही कोरोना वारियर्स को लोन लेने पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।