PNB Special Diwali Offers 2021: पंजाब नेशनल बैंक का शानदार ऑफर, 8 नवंबर से होम लोन-कार लोन सब मिलेगा सस्ता, जल्दी करे!

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा बड़ा बैंक है.;

Update: 2021-11-04 08:09 GMT

पीएनबी 

PNB Special Diwali Offers 2021: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा बड़ा बैंक है. हाल ही में PNB ने अपने ग्राहकों को दिवाली का शानदार ऑफर (Special Diwali Offers) दिया है. बता दे की PNB इस होम लोन (home loan), कार लोन (Car Loan) और दूसरी सुविधाएं को 8 नवंबर 2021 से देने जा रहा है. ऐसे में आपके पास घर और गाडी खरीदने का शानदार मौका है. 

ऐसे मिलेगा लोन 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ट्वीट कर जानकारी दी की ग्राहकों को बैंक कार लोन पर 6.65 प्रतिशत और होम लोन 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. पर्सनल लोन पर बैंक 8.90 प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. बैंक ने लिमिट भी 72 महीने के रीपेमेंट के साथ 20 लाख रुपये कर दी है.

बैंक कर रहा फोकस 

PNB ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. ऐसे में अगर आप इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), पीएनबी वन मोबाइल ऐप (PNB One Mobile App) आदि का इस्तेमाल करेंगे तो आप फायदा ले सकते हैं.

Tags:    

Similar News