PNB Satkar Scheme: कोविड में बंद हुए बिजनेस के लिए पंजाब नेशनल बैंक दे रहा 10 लाख रूपए
कोरोना काल में कइयों ने नौकरी गवां दी है.;
PNB Satkar Scheme: कोरोना काल में कइयों ने नौकरी गवां दी है. ऐसे में आपके बिजनेस को ठप्प होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक आपकी मदद के लिए आगे आया है. सबसे ज्यादा जिस सेक्टर में कोविड काल में प्रभाव पड़ा है तो वो है हॉस्पिटैलिटी सेक्टर. जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को फिर से उबारने के लिए PNB शानदार स्कीम लेकर आई है.
कोरोना काल में डूबे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को उबारने के लिए जिस स्कीम की हम बात कर रहे है वो है पंजाब नेशनल बैंक (PNB Satkar Scheme). PNB बैंक की इस स्कीम में होटल, रेस्तरां, लॉज, गेस्ट हाउस, मोटल, ढाबा, पिज्जा सेंटर, मेस, कैंटीन, केटरिंग सर्विस, सर्विस अपार्टमेंट, बैंक्वेट, कॉफी शॉप आदि को उनके क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए, जमीन खरीद के लिए लोन दे रहा है.
इतना मिलेगा लोन
बता दे की PNB Satkar Scheme में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए 10 साल के लिए 10 करोड़ रूपए तक का लोन दिया जा रहा है. जिसका फायदा आपको तुरंत उठाना चाहिए. PNB के इस Satkar Scheme में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 10 साल तक की अवधि के लिए लोन मिलता है. जिसमें कस्टमर्स को 24 महीने की अधिकतम सीमा का मोनोटोरियम मिलता है