PNB ने दी ग्राहकों को जरूरी सूचना , परेशानियों से चाहते हैं बचना तो 1 अक्टूबर से पहले कर लें यह काम!

PNB ने ग्राहकों को एक जरूरी खबर दी हैं। बैंक ने कहा है कि अगर परेशानियों से बचना चाहते हैं तो एक अक्टूबर से पहले अपना चेकबुक रिप्लेस करवा लें।

Update: 2021-09-09 16:17 GMT

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB ने ग्राहकों को आगाह किया है कि 1 अक्टूबर से पहले ओरियंटल बैंक ऑफ काॅमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मौजूदा चेक बंद हो जाएंगे। ऐसे में ग्राहक समय से पहले इन्हें रिप्लेस करवा लें। अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

PNB द्वारा एक ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि आगामी 1 अक्टूबर से ई-ओबीसी एवं ई-यूएनआई की पुरानी चेकबुक बंद हो जाएगी। जबकि नए अपडेटेड चेकबुक आईएफएससी कोड एवं एमआईसीआर के तहत आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि सभी ग्राहक हो चेकबुक रखते हैं इन्हें रिप्लेस करवा लें।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

PNB बैंक ने ट्वीट में बताया कि इन चेकबुकों को रिप्लेस करवाने के लिए ग्राहक अपनी बैंक की शाखा अथवा एटीएम के जरिए एप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट बैकिंग के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलाव बैंक ने एक टोल फ्री नम्बर भी दिया है। इन नम्बरों 18001802222 के जरिए चेकबुक से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती है।

बताते चले कि 1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक एवं यूनाईटेड बैंक ऑफ  इंडिया बैंकों का विलय पीएनबी बैंक में हो गया था। ऐसे में सभी चीजें PNB के आधीन हो गई है। पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं। जबकि पहले पायदान पर एसबीआई है। 

Tags:    

Similar News