PNB Festival Offer : पीएनबी बैंक ने त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को दिया तोहफा, इस शुल्क में दी भारी छूट!
PNB Festival Offer : त्यौहारी सीजन को देखते हुए PNB ने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। जिसमें प्रोसेसिंग एवं सेवा शुल्क को माफ करने की घोषणा की गई है।;
PNB Festival Offer: नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए ग्राहकों को कुछ खास तोहफा दिया है। जिसमें सभी खुदरा उत्पादों पर सेवा शुल्क और प्रसंस्करण शुल्क माफ करने की घोषणा की है। जिसकी जानकारी बैंक द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई है। बैंक ने विज्ञप्ति में कहा है कि फेस्टिव सीजन की गई यह पेशकश का मूल उद्देश्य यह है कि ग्राहकों को सहजता से लोन की उपलब्धता एवं सामर्थ्य सुनिश्चित कराना है। बैंक ने साफ किया है कि वर्तमान होम लोन पर 6.80 फीसदी जबकि कार लोन पर 7.15 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर शुरू किया गया है।
इनमें शुल्क रहेगा माफ
PNB बैंक ने बताया कि वह खुदरा उत्पादों जैसे होम लोन,व्यक्तिगत लोन, वाहन लोन, मायप्रॉपर्टी लोन, पेंशन लोन एवं गोल्ड लोन पर सभी सेवा शुल्क व प्रसंस्करण शुल्क अथवा प्रलेखन शुल्क माफ करेगा।
बता दें कि PNB द्वारा 8.95 फीसदी से शुरू होने वाले कम ब्याज दर वाले पर्सनल लोन दे रहा है। बैंक ने यह भी घोषणा की है कि वह आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन पर टॉप-अप की सुविधा मुहैया करा रहा है। पीएनबी ने बताया है कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इस त्यौहारी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
लोन को बढ़ावा देने के लिए बैंक का त्योहारी प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बैंकों से लोन वितरण को बढ़ावा देने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद लांच किया गया है। तो वहीं अन्य बैंकों से भी आगामी त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों को लोन देने प्रयास में बढ़ावा देने के प्रस्तावों की घोषणा करने की उम्मीद जताई गई है।