PM Tractor Scheme: पीएम ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
हमारा देश कृष प्रधान देश है. ऐसे में किसानो की इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार मेहनत कर रही है.
PM Tractor Scheme: हमारा देश कृष प्रधान देश है. ऐसे में किसानो की इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार मेहनत कर रही है. वैसे तो केंद्र सरकार और राज सरकार किसानो के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है. जिसका फायदा सीधे तौर पर किसानो को मिल रहा है. किसानो को सुविधा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम ट्रैक्टर योजना (PM Tractor Scheme) शुरू की है. बता दे की इस योजना में मोदी सरकार किसानो को सब्सिडी दे रही है.
बता दे की इस योजना में केंद्र सरकार 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान उठाये यही केंद्र सरकार की मंशा है. इस योजना में सरकार किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.
पात्रता
-इस योजना के लिए आवेदन केवल गरीब वर्ग के किसान ही कर सकते हैं.
-जो किसान अन्य सब्सिडी यंत्र से जुड़ा होगा वो इसका लाभ नहीं ले सकता.
-आवेदन करने वाले कृषक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
-इस योजना के तहत एक किसान एक ही ट्रैक्टर के लिए आवेदन कर सकता है.
-आवेदक कृषक के पास कृषि करने योग्य जमीन होना चाहिए और वो 7 वर्षों तक कोई ट्रैक्टर न ख़रीदा हो.
दस्तावेज
-आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
-आधार कार्ड
-बैंक अकाउंट पासबुक
-आईडी कार्ड
-जमीन से सम्बंधित दस्तावेज
-मोबाइल नंबर
आवेदन प्रक्रिया
-ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको कृषि विभाग या जन सेवा केंद्र में जाना होगा.
-वहाँ जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा.
-उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना है और मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है.
-उसके बाद कृषि विभाग या जन सेवा केंद्र में जमा करना है जिससे आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
-पीएम ट्रैक्टर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.
महत्वपूर्ण लिंक :-
मध्यप्रदेश से आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक https://dbt.mpdage.org/index.htm करें.
बिहार से आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx करें.
असम से क्लिक करने के लिए यहाँ क्लिक https://mmscmsguy.assam.gov.in/documents-detail/forms-for-the-revised-scheme-distribution-of-tractor-units-under-cmsguy करें.
गोवा से आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक https://www.agri.goa.gov.in/HomePage;jsessionid=B261490D47F82ECDE155CA043B01EBFD.jvm1?0 करें.
महाराष्ट्र से आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक https://agriwell.mahaonline.gov.in/ करें.