Indian Post Office: इस धांसू स्कीम में पीएम मोदी ने भी किया है निवेश, आप भी करें, होगा जबरदस्त फायदा
National Saving Certificate Scheme: पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र योजना (NSC) में निवेश किया है.;
Indian Post Office National Saving Certificate (NSC) Scheme: भारतीय पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Indian Post Office Investment Schemes) में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. Indian Post Office में ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें आप निवेश करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है. ऐसी ही एक स्कीम है राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र योजना (NSC Scheme), जिसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी निवेश किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जीवन बीमा (Life Insurance) और National Saving Certificate (NSC) Scheme में बड़ा निवेश किया है. मीडिया के अनुसार, जून 2020 में उन्होंने NSC में 8 लाख 43 हजार 124 रुपए का निवेश किया है. लाइफ इंश्योरेंस के लिए उन्होंने 1 लाख 50 हजार 957 रुपए का प्रीमियम जमा किया था.
पहले समझिए क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
What is National Saving Certificate (NSC): अगर आपको निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) कर रहें हैं और रिस्क फैक्टर एकदम ज़ीरो हो तो आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) की योजनाओं में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. सुरक्षित और सरकारी स्कीम में पैसे लगाना चाहते हैं तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में निवेश कर सकते हैं. NSC पोस्ट ऑफिस का स्माल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) का हिस्सा है, इसलिए यह सुरक्षित है और सबसे ख़ास बात तो यह है इस योजना में खुद देश के पीएम ने भी निवेश किया है.
NSC में निवेश के लिए क्या करें?
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में पांच साल का मिनिमम लॉक-इन पीरिएड होता है. इसका मतलब है कि निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल सकेंगे. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है.
NSC में ये तीन तरह के निवेश हो सकते हैं
सिंगल टाइप- इस तरह के टाइप में आप खुद के लिए या किसी नाबालिग (Minor) के लिए निवेश कर सकते हैं.
ज्वाइंट ए टाइप- इस तरह के सर्टिफिकेट को कोई दो लोग एक साथ मिलकर ले सकते हैं यानी दो लोग एक साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं.
ज्वाइंट बी टाइप- इसमें निवेश तो दो लोग करते हैं लेकिन मेच्योरिटी (Maturity) पर पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक को दिए जाते हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश?
इंडियन पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में अभी 6.8% का ब्याज दर है. National Saving Certificate (NSC) Scheme में आप कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट (Maximum Limit of Investment ) नहीं है.
क्या Income Tax में भी छूट मिलेगी?
अगर आप भी NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C (Section 80C of Income Tax) के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स में छूट भी मिलेगा. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है.