Make In India का वादा करके US Tour पर गए PM Modi, ये 4 Indo-US Defence Deal पूरी करके ही लौटेंगे

PM Modi ना तो खाली हाथ जाते हैं और ना ही खाली हाथ लौटते हैं. INDO-US Defence Deal भारत की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देगी;

Update: 2023-06-22 13:02 GMT

INDO-US Defence Deal: भारत के प्रधान मंत्री मोदी जब भी विदेश जाते हैं तो खाली हाथ नहीं जाते और लौटते हैं तो खाली हाथ नहीं लौटते। हमेशा दूसरे देशों और अपने देश की भलाई करने वाली डील पक्की करके ही मानते हैं. PM Modi US Tour पर गए और दो दिन में दो डील फाइनल हो गईं. INDO-US Defence Deal के बाद भारत की सेना समंदर से लेकर आसमान तक और ताकतवर हो जाएगी और PM  Modi का Make In India वाला मिशन एक कदम आगे बढ़ जाएगा 

INDO US Defence Deal 

PM Modi अमेरिका यात्रा पर गए हैं और वहां 4 इंडो-यूएस डिफेन्स डील पक्की करके ही लौटेंगे। यह ऐसी 4 डील हैं जो भारत की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देंगी। 22 जून को GE Aerospace और HAL के बीच Fighter Jet Engine Technology शेयर करने को लेकर समझौता हो गया है. अब भारत में फाइटर जेट इंजन बनाए जाने लगेंगे। 

GE F414 जेट इंजन

तेजस मार्क-II के केव इंजन अब भारत में बनेंगे। 22 जून को GE Aerospace और HAL के बीच Fighter Jet Engine Technology शेयर करने को लेकर डील फाइनल हो गई है. इन इंजन को अबतक GE Aerospace सप्लाई करता था. अमेरिका ने पहली बार किसी दूसरे देश को अपनी टेक्नोलॉजी शेयर की है. यह दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं. 

जनरल इलेक्ट्रिक का सौदा DRDO के अंतर्गत आने वाली एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ हुआ है. ADA, GE F414 का निर्माण तेजस के लिए करेगी. और HAL के साथ मिलकर तेजस मार्क-II का निर्माण किया जाएगा. 

M-777 लाइट होवित्जर तोप

M-777 Light Howitzer Cannon पहले से भारत के पास हैं. अमेरिका से खरीदे हुए M-777 Light Howitzer Cannon  लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की सीमा में तैनात हैं. अमेरिका ने इन तोप का अपग्रेडेड वर्जन भारत को ऑफर किया है. हो सकता है कि Indo-US Defence Deal में M-777 Light Howitzer Cannon को भी भारत और अमेरिका मिलकर बनाना शुरू कर दे 

स्ट्राइकर

Striker Armored दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ी है. यह अमेरिका की बनाई हुई आर्मी व्हीकल है. PM Modi US Tour के दौरान भारत और अमेरिका Striker को मिलकर बनाने की डील कर सकते हैं. 

Striker हल्की और असरदार Armored Car है. स्ट्राइकर का वजन लगभग 16.5 टन है. अपने मोबाइल गन सिस्टम के साथ, 105 एमएम की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस ये वाहन टैंकों को भी तबाह करने की ताकत रखता है.

MQ-9 Drone 

पीएम मोदी के US जाने से पहले ही रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 31 MQ-9 Drone खरीदने के लिए 3 बिलियन डॉलर की डील के लिए सहमति जाता दी है. पीएम मोदी अमेरिका से इस डील का एलान कर सकते हैं. 


Similar News