PM Kisan Yojana KYC Last Date: आपने पीएम किसान योजना की केवाईसी नहीं कराई? लास्ट डेट नजदीक है
पीएम किसान योजना ई-केवाईसी की अंतिम तारिख: जो किसान PM किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें KYC कराना जरूरी है।;
PM Kisan Yojana KYC Last Date: अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राही हैं और बैठक PM Kisan Yojna KYC नहीं कराइ है तो ऐसे में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. जो हितग्राही पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें पीएम किसान योजना ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. आप चाहें तो पीएम किसान योजना केवाईसी ऑफलाइन या PM Kisan Yojana e-KYC कर सकते हैं. मतलब ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना KYC लास्ट डेट:
बता दें कि पीएम किसान योजना KYC की लास्ट डेट 31 मई 2022 है. अगर आपने पीएम किसान खाते का KYC नहीं किया है तो आपको भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले 2 हज़ार रुपए का अनुदान नहीं मिलेगा
पीएम किसान योजना की केवाईसी कैसे करें
How to do KYC of PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के हितग्राही किसान दो तरीकों से PM किसान के लिए ई केवाईसी कर सकते हैं। या तो अपने CSC पर जाकर भी अपनी e-KYC करवा सकते हैं। इसके अलावा KYC प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की वेबसाइट से पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की मदद से OTP के जरिए e KYC घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana KYC Kaise Kare
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और e-KYC का ऑप्शन चुनें
- अब अपना आधार नंबर और रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसे दर्ज कर दें
- आधार OTP डालने के बाद आपकी प्रोसेस पूरी हो जाएगी और पीएम किसान योजना में आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी