PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का फायदा उठाने वालो के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी तिगुनी रकम?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) ने लोगो के सपनो के घर को बनाने में पूरी मदद की है.;

Update: 2021-10-28 06:29 GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) ने लोगो के सपनो के घर को बनाने में पूरी मदद की है. केंद्र सरकार की इस स्कीम का फायदा देश के कई राज्य उठा रहे है. इस स्कीम का उद्देश्य हर गरीब के पास मकान होना है. दरअसल अब केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में जुड़े लोगो को मकान बनाने के लिए तिगुना रकम देने की बात की जा रही है. यानि की अगर तिगुना रकम मिलती है तो इसमें लाभार्थी को 4 लाख रूपए दिए जायेंगे. समिति के अनुसार बैठक में बताया गया की अब घर बनाने के लिए लागत बढ़ गई है ऐसे में 3 गुना अधिक पैसा मिलेगा. चलिए बताते है इस बारे में..

पीएम आवास योजना की रकम बढ़ेगी?

झारखंड विधानसभा विधायक दीपक बिरुआ का कहना है कि हर वस्तु की कीमत बढ़ी है. दरअसल, बालू, सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी की महंगाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे घरों की लागत बढ़ गई है.

किया आग्रह

बिरुआ ने कहा कि बीपीएल परिवार अपनी तरफ से 50 हजार से एक लाख रुपये देने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रही पीएम आवास योजना के तहत बन रहे घरों की लागत 1.20 लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख रुपये की जाए, ताकि व्यावहारिक तौर पर घर बन सकें और लोग इसके लिए आगे आएं.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की सरकार राज्यांश बढ़ाने पर विचार कर सकती है. प्राक्कलन समिति में सदस्य के रूप में विधायक बैद्यनाथ राम, नारायण दास, लंबोदर महतो और अंबा प्रसाद शामिल थे. 

Tags:    

Similar News