चश्मा पहने महात्मा गाँधी की फोटो आपको दिला सकती है करोड़ो रूपए, जानिए कैसे?

100 की नोट के बदले आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.;

Update: 2021-11-24 05:40 GMT

७८६ NOTE

कोरोना काल (Corona Pandemic) में हर कई लोगो ने नौकरी गवां दी. ऐसे में सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है. यदि आपके पास भी 10, 20, 50, 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. 

यदि आपको पुराने नोट और सिक्के जोड़ने की आदत है तो ये आदत आपको लखपति बना सकता है. 786 नंबर वाली  नोट को कस्टमर्स सेल के लिए ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. 

यहाँ बेचे 

यदि आपके पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट. इसे आप बताई गई वेबसाइट Ebay पर जाकर पोस्ट कर दें और उसके दाम अपने अनुसार लिस्ट कर दें. इसके लिए आपको आराम से 3 लाख रुपए तक का फायदा हो जाएगा.

ऐसे करें बिक्री

1. इसके लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.

2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करें.

3. अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.

4. नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

(डिस्क्लेमरः यह खबर कई वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के आधार पर बनाई गई है. रीवा रियासत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।)

https://www.rewariyasat.com/business/this-rhinoceros-coin-of-25-paise-is-getting-3-lakh-rupees-instead-of-this-coin-know-how-81136

Tags:    

Similar News