Petrol Pump Business: पेट्रोल पंप खोलने का बिज़नेस कैसे करें शुरू और कहां करना पड़ता है आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
PetrolPump Business: अगर आपको खुद का पेट्रोल पंप बिज़नेस शुरू करना है तो इसके लिए काफी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।;
Petrol Pump Business: अगर आप पेट्रोल पंप का बिज़नेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको ये नहीं मालूम कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको पेट्रोल पंप बिज़नेस शुरू करने से पहले जितनी भी प्रोसेस पूरी करनी पड़ती है उसके बारे में बताएंगे। वैसे पेट्रोल पंप बिज़नेस खोलने के लिए अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट चाहिए होता है और साथ में पर्याप्त जमीन भी होनी चाहिए ताकि आप पेट्रोल पंप बिज़नेस के नॉर्म और नियमों का पालन कर पाएं।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for opening a petrol pump)
पेट्रोल पंप बिज़नेस एक तगड़ा मुनाफा देने वाला व्यवसाय है अगर सही जगह और सही तरीके से ये बिज़नेस किआ जाए तो मालिक को जल्द करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता। ये बात तो तय है कि जबतक देश की सड़कों में पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियां चलती रहेंगी तबतक ये बिज़नेस आपको अच्छा मुनाफा कमा कर देता रहेगा। पेट्रोल पंप खोलना कोई आसान बात नहीं है इसके लिए आवेदन करने वाले को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। देश में सरकारी और निजी कंपनिया हैं जो पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस देती हैं। भारत में भारत पेट्रोलियम,हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल,रिलाइंस इंडस्ट्रीज़, शैल,और एस्सार जैसी कंपनिया पेट्रोलपंप खोलने के लिए लाइसेंस देती हैं।
ले सकते हैं डिस्ट्रीब्यूटरशिप
तेल बेचने वाली कंपनियां समाचार पत्रों के माध्यम से अपने डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए समय समय पर विज्ञापन जारी करती रहती हैं। जिससे आप अपना पेट्रोलपंप शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही कोई पेट्रोल कंपनी आपके क्षेत्र के किए विज्ञापन करें आप उसमे अप्लाई कर दीजिये। ये बात ध्यान में रखें की लाइसेंस उन्ही को मिलता है जिनकी उम्र 21 से कम ना हो और 60 से ज़्यादा ना हो। वहीँ आवेदन करने वाले की शैक्षणिक योग्यता 10th पास होना चाहिए। वैसे आप चाहें तो देश की तेल कंपनियों की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन नियमों का ज़रूर दें
पेट्रोल पंप का बिज़नेस कैसे शुरू करना है ये जानने से पहले नियम व शर्तों को भी जानना ज़रूरी है। अगर आप नेशनल हाइवे या फिर स्टेट हाइवे में अपना पेट्रोल पंप शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 1200 से 1600 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए और शहरी इलाके में बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। एक छोटा सा पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए 15 से 30 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ती है। जिसमे से 5% रकम कंपनी बाद में वापस कर देती है।
कहां खोल सकते हैं Petrol Pump
आपको बता दें की कृषि भूमि में पेट्रोलपंप नहीं खोला जा सकता अगर आपके पास खेतिहर जमीन है तो पहले उसे गैर कृषि भूमि करवाना होगा और यदि जमीन किराये पर है तो भू स्वामी से NOC लेनी पड़ेगी, और जमीन लीज़ पर है तो एग्रीमेंट दिखाना होगा। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।