EPFO Pension Hike: पेंशनर्स को सरकार देगी बड़ी खुशखबरी, जल्द होगी पेंशन में बढोत्तरी, जानिए!
EPFO Pension Hike: पेंशन को लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है
नई दिल्ली। बुढ़ापे का सहारा बनने वाली पेंशन को लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। मोदी सरकार पीएफ खाताधारकों की न्यूनतम पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इसके लिए ईपीएफओ (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होने वाली है।खबरों के तहत बैठक के दौरान कई बड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद पेंशन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाने पर फैसला लेना है।
इस तरह की है मांग
मीडिया खबरो के तहत केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये करने की मांग की है, जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी इसे 3,000 रुपये तक कर सकता है। इसके साथ ही बैठक में ईपीएफओ के पैसे को निजी कॉरपोरेट बॉन्ड्स में निवेश करने, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेंशन फंड की ब्याज दर सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा होगी।
टल गई थी बैठक
ज्ञात हो कि ये बैठक पहले 16 नवंबर को होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। इसके अलावा, अभी इस बैठक के मुद्दे और एजेंडे भी तैयार किए जा रहे हैं।दरअसल सीबीटी की आखिरी बैठक मार्च 2021 में श्रीनगर में हुई थी में 2020-21 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ जमा राशि पर 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर देने की सिफारिश की थी. इसे वित्त मंत्रालय ने हाल में मंजूरी भी दे दी है।