Patanjali Upcoming IPO: पतंजलि की 4 कंपनियों का IPO आने वाला है, बाबा रामदेव ने खुद बताया
Patanjali Upcoming IPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने 4 नए IPO लाने का एलान किया है
Patanjali Upcoming IPO: शुक्रवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज (Patanjali group of companies) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बताया कि कंपनी जल्द ही अपने 4 कंपिनयों का IPO लाने वाली है. बाबा ने कहा है कि अगले 5 साल में हमने पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है
बाबा ने न सिर्फ एक लाख करोड़ का टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा है बल्कि दावे के साथ कहा है कि अगले 5 साल में Patanjali का टर्नओवर 1 लाख करोड़ हो ही जाएगा। फ़िलहाल Patanjali Turnover 2022- 40 हज़ार करोड़ रुपए है
उत्तराखंड में 1 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे
बाबा रामदेव ने बताया कि 'स्वदेशी भारत' के टारगेट को पूरा करने के लिए हमारी कंपनी योगदान देगी। उत्तराखंड में पब्लिक हेल्थ इम्प्रूव करने के लिए के यहां पतंजलि योगपीठ बनाया जाएगा जिसमे एक हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। नेहरू इंस्टीटूट ऑफ़ माउंटेनीरिंग के साथ पतंजलि राज्य की हर्बल मेसिडन को खोजने के लिए काम करेगी
पतंजलि किन कंपनियों का IPO लाएगी
Patanjali Upcoming IPO: बाबा ने बताया कि 'विजन एंड मिशन 2027' को लेकर हम काम कर रहे हैं. अगले 5 साल में हम 4 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने वाले हैं. जिनमे पंतजलि आयुर्वेद, पंतजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल का IPO आएगा।
पतंजलि का रेवेन्यू कितना है
Patanjali Revenue: साल 2013-14 में पतंजलि का रेवेन्यू सिर्फ 1,184 करोड़ था, मोदी सरकार आने के बाद 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 26 हज़ार 400 करोड़ पहुंच गया. मोदी सरकार पतंजलि को 2015 में सर्विस टैक्स के दायरे से भी बाहर कर दिया था और 2017 में मोदी सरकार ने पतंजलि को 336 करोड़ की रियायत दी गई थी.