Panama Papers Leak: Aishwarya Rai से दिल्ली में ED पूछताछ करेगी, अमिताभ बच्चन भी जल्द तलब होंगे
Panama Papers Leak: पनामा पेपर्स लीक के मामलें में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, सोमवार को बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन ED के सामने पेश होंगी इसके बाद अमिताभ बच्चन को भी नोटिस भेजा जा सकता है;
Panama Papers Leak: दुनियाभर में बड़े टैक्स स्कैम के रूप में चर्चित पनामा पेपर्स के मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को बच्चन परिवार की बहु और बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन दिल्ली में ED के सामने पेश होंगी जहां अधिकारी उनसे पनामा पेपर्स और टैक्स को लेकर पूछताछ करेंगे।
पता चला है कि ED ने अपने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है जो ऐश्वर्या के सामने रखें जाएंगे, बता दें कि पनामा पेपर्स के मामले में देश के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिसमे एक्टर, क्रिकेटर, बिजनेसमैन नेता जैसी हस्तियों के नाम सामने आये हैं। इन सभी लोगों में टैक्स में बड़ी मात्रा में हेराफेरी के आरोप हैं जिनमे से एक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।
अभिषेक से भी लिया जा चुका है बयान
पनामा पेपर्स मामले की जाँच लम्बे समय से चल रही है और जांच पूरी होने में भी काफी समय लगने वाला है। देश में अबतक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही ED ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को भी तलब किया था, उन्होंने ED को कुछ दस्तावेज भी दिए हैं। पता चला है कि जल्द ही ED अमिताभ बच्चन को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है।
बच्चन परिवार इन सब झमेले में कैसे?
दरअसल साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे (Panama Papers Leak) । इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। भारत की बात करें तो करीब 500 लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था औरअभी भी है । अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी। इन्हें 1993 में बनाया गया। इन कंपनियों की कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी, लेकिन ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी। ऐश्वर्या राय को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था।
बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर कर दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था। ऐश्वर्या के अलावा पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। यह कंपनी 2005 में बनाई गई। तीन साल बाद, यानी 2008, में कंपनी बंद हो गई थी। इस कंपनी के दम पर बड़े पैमाने में टैक्स छुपाने के आरोप बच्चन परिवार पर लगे हैं।