PAN Card Big Alert News: 10, 20 या 30 साल पुराने पैन कार्ड को लेकर Latest Update, देश के सभी लोग ध्यान दे

पैन कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना कोई भी काम हो पाना मुश्किल है.;

Update: 2023-09-19 16:49 GMT

PAN Card Big Alert News

PAN Card Latest News, PAN Card KI Khabar, Pan Card Update: पैन कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना कोई भी काम हो पाना मुश्किल है. वित्तीय लेनदेन हो या स्कूल, कॉलेज से जुड़े काम सभी में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. यदि आपके पास भी पैन कार्ड है और वो पुराना हो गया है तो आपको ध्यान देने की जरूरत बहुत ज्यादा हो गई है.

Pan Card Full Details

यदि आपके पास पैन कार्ड है. और वो लगभग 10, 20 या 30 साल पुराना या धुंधला हो गया है तो आपके लिए Big Update है. जैसा की आप लोग जानते है पुराने पैन कार्ड में हस्ताक्षर धुंधले दिखाई देने लगते है. जिसकी फोटो कॉपी या प्रिंट क्लियर नहीं आता है. पुराने पैन कार्ड को नए से बदलना कानूनन आवश्यक या अनिवार्य है.

ये है नियम

पुराने पैन कार्ड को बदलना अनिवार्य नहीं है क्योंकि स्थायी खाता संख्या (PAN) करदाता के जीवन भर वैध रहता है जब तक कि इसे रद्द या सरेंडर नहीं किया जाता है. वहीं पुराने और घिसे-पिटे पैन कार्ड को बदलने के लिए कोई विशेष आदेश नहीं है.

Pan card apply online | Pan card nsdl | pan card download | pan card correction

पुराने पैन कार्ड को बदलने के लिए कोई विशेष आदेश नहीं है. ऐसे में आप NSDL Poratl में शुल्क देकर पैन कार्ड की नई फिजिकल कॉपी का भी अनुरोध किया जा सकता है. 

Tags:    

Similar News