PAN Card Alert: कहीं आपका भी पैन तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल? फटाफट ऐसे चेक करें

PAN Card Alert: खाता खुलवाने, सिबिल चेक करने से लेकर वित्तीय लेनदेन तक पैक कार्ड का इस्तेमाल होता है. लेकिन कहीं आपका पैन गलत तरीके से इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है, इसे इन स्टेप्स के जरिए पता कर सकते हैं.

Update: 2022-03-28 07:40 GMT

PAN Card Alert

PAN Card Alert, PAN History check, PAN Aadhaar Linking, PAN CIBIL Score Check, PAN Loan Status Check, Duplicate PAN Status Check : वित्तीय लेनदेन से लेकर लोन, सिबिल स्कोर चेक करने आदि में आपके कई दस्तावेजों का इस्तेमाल होता है. लेकिन आधार के अलावा पैन कार्ड ही ऐसा दस्तावेज है, जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल होता है. इन दिनों पैन के दुरुपयोग की काफी शिकायते प्राप्त हो रही हैं. किसी व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के पैन का इस्तेमाल कर खाता खोलने और लोन लेने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में आपको भी अपने PAN (Permanent Account Number) को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आपको चेक करना है कि आपका पैन कहां कहां इस्तेमाल हो रहा है तो हम आपको सहज और सरल तरीका बताने जा रहें हैं.

सबसे पहले समझिये क्या है PAN?

स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) या PAN देश में विभिन्न टैक्सपेयर्स की पहचान करने का एक साधन है. पैन एक 10-अंकीय Uniqe Identity वाला अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर (अक्षर और संख्या दोनों युक्त) है, जो भारतीय नागरिकों को सौंपा गया है, जो ज्यादातर Tax का भुगतान करने वालों को दिया जाता है. पैन एक व्यक्ति को एक बार ही अलॉट होता है, इसके अलावा अगर कोई कंपनी या संस्था है तो उसके लिए भी पैन अलॉट किया जाता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर दूसरा पैन अलॉट करवाता है तो यह कानूनन जुर्म है और इस पर जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है. पैन के गलत इस्तेमाल पर भी जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है. इसलिए पैन के इस्तेमाल के पूर्व उसके बारे में बारीकी से जानकारी रखना बेहद आवश्यक होता है. 

कहां-कहां इस्तेमाल होता है PAN?

टैक्स भरने के लिए PAN का इस्तेमाल

स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) या PAN देश में विभिन्न टैक्सपेयर्स की पहचान करने का एक साधन है. 10 अंक वाले अल्फ़ा न्यूमेरिकल पैन नंबर का इस्तेमाल टैक्स पे करने के ज्यादातर किया जाता है. 

वित्तीय गतिविधियों में PAN का इस्तेमाल

पैन का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन में भी किया जाता है. बैंकों के खाते पैन के जरिए खोले जाते हैं. वहीं अधिकांश बैंकों में 50 हजार रूपए से अधिक जमा या निकासी के लिए पैन नंबर का इस्तेमाल अनिवार्य होता है. 

लोन लेने और CIBIL के लिए PAN का इस्तेमाल

पैन के माध्यम से आपकी वित्तीय गतिविधियों का आसानी से पता चल जाता है. इस वजह से लोन या फाइनेंस (Loan or Finance) लेने के लिए भी PAN का इस्तेमाल होता है. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप किसी भी बैंक या लोन एजेंसी से लोन या फाइनेंस नहीं ले सकते हैं. लोन के पहले सिबिल स्कोर चेक किया जाता है, जिसका भी सबसे बड़ा माध्यम पैन होता है. पैन के जरिए बैक या फाइनेंस कम्पनी लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर पता कर लेती हैं. 

इन सभी के अलावा शेयर मार्किट में ट्रेडिंग, प्रॉपर्टी और सोना की खरीददारी या बेचने के लिए भी पैन अनिवार्य होता है. लेकिन क्या आपका पैन कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है उसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर अपने पैन की हिस्ट्री जाननी होगी...

ऐसे चेक करें PAN की हिस्ट्री

स्टेप 1 

अपने पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक कर आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने उस पर फर्जी तरीके से लोन तो नहीं ले रखा. इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.cibil.com/ पर जाना है.

स्टेप 2

यहां पर आपको 'गेट योर सिबिल स्कोर' वाले विकल्प पर क्लिक करना है. फिर यहां पर नजर आ रहे ढेर सारे सब्सक्रिप्शन प्लान में से किसी एक को चुनें.

स्टेप 3

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और ई-मेल आईडी जैसी अन्य जानकारी भरें. फिर लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाएं। साथ में आईटी टाइप में 'इनकम टैक्स आईडी' को चुन लें.

स्टेप 4

अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है और 'वेरीफाई योर आईडेंटिटी' वाले विकल्प पर क्लिक करना है. फिर मांगी गई जानकारी और फीस भर दें और ओटीपी या ईमेल आईडी से अपना अकाउंट लॉगिन करें. अब सामने एक फॉर्म आएगा, जिसे भरकर आप जान सकते हैं कि आपके खाते पर कितने लोन है.

अगर PAN का गलत इस्तेमाल हुआ है तो क्या करें?

अगर आपके पैन कार्ड (PAN Card) का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप आईटी विभाग (Income Tax Department) की आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां से आपकी मदद की जाती है.

Tags:    

Similar News