Multiple Bank Accounts Disadvantages: एक से ज्यादा बैंक में खाता खुलवाने से हो सकते हैं यह नुकसान

एक से ज्यादा बैंक में खाता खुलवाने से नुकसान हो सकता है।;

Update: 2022-03-04 11:49 GMT

ज्यादा बैंक अकाउंट (Multiple Bank Account) होने से नुकसान: कभी-कभी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए ऑफर्स और अधिक ब्याज प्रोवाइड करवाती है। जिनसे ग्राहक अपने पुराने खातों को भूलकर नए खाते खुलवा ते हैं। तो अक्सर पुराने खाते डाॅरमैट हो जाते हैं। जिन से धोखाधड़ी होने का खतरा बढ़ सकता है।ऐसे में आप पर बैठे बिठाए मुश्किलें आ सकती हैं। अगर आपके भी एक से अधिक खाते हैं और वह निष्क्रिय हो गया है तो उन्हें बंद कर आना चाहिए। अन्यथा आने वाले समय में आपको अधिक नुकसान हो सकता है।

सर्विस चार्जेस भी अधिक चुकाना होता हैं

एक से अधिक बैंक खाते होने पर आपको सर्विस चार्जेस भी चुकाने होते हैं। ऐसे में आप सर्विस का फायदा उठाएं भारी भरकम पैसे चार्जेस के तौर पर चुकाते हैं।

सेविंग अकाउंट में रखें एक न्यूनतम राशि

अगर आपके अकाउंट में 3 महीने तक सैलरी क्रेडिट नहीं होती है तो वह खाता सेविंग अकाउंट में बदल जाता है। सेविंग अकाउंट में बदलने पर बैंक के नए नियम लागू होते हैं। ऐसे में आपको सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम राशि रखनी आवश्यक होती है। अगर, आप वह राशि मेनटेन नहीं कर पाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और आपके खाते में जमा रकम से पैसे कट सकते हैं।

बैंकों में फंस जाता है बड़ा अमाउंट

एक से अधिक बैंकों में खाता होने पर आपके सभी खातों में मिनिमम बैलेंस मेनटेन रखना अनिवार्य होता है। एक से अधिक अकाउंट होने से आपका बड़ा अमाउंट तो बैंकों में ही फंस जाता है। ऐसे में आपको सिर्फ़ 4 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।जबकि अन्य जगहों पर इस पैसे को निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News