सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: आपने कभी सोचा है एक प्लान में इतनी साड़ी चीज़े कैसे मिल सकती है तो आपको बता दे कि ये बिलकुल सच है. जहां आपको एक ही साथ पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, DTH कनेक्शन, ब्रॉडबैंड + लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा मिल जाती है। यहां हम आपको ऐसे ही चार प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है।
देश की मानी-जानी कंपनी एयरटेल ने एक बेहतरीन ऑफर जनता के बीच पेश किया है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की एक सर्विस (One Airtel) ऐसी है. जिसमे सभी चीज़ो का मजा एक साथ मिलेगा।
वन एयरटेल 899 प्लान यह सबसे सस्ता वन एयरटेल प्लान है। इसमें आपको दो सर्विस की सुविधाएं (2 लोगों के लिए मोबाइल कनेक्शन और DTH सर्विस) मिल जाती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को अलग-अलग 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।
वन एयरटेल 1,349 प्लान इस प्लान में भी दो सर्विस (पोस्टपेड कनेक्शन और DTH सर्विस) मिलती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को 150-150 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।
वन एयरटेल 1,499 प्लान 1499 वाले प्लान में ग्राहकों को मोबाइल पोस्टपेड सर्विस और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है। इसमें डीटीएच की सुविधा नहीं है। पोस्टपेड कनेक्शन (अधिकतम 2 लोग) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB मंथली डेटा मिलता है। वहीं, Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है।