EPFO: अब पीएफ अकाउंट में नया बैंक अकाउंट अपडेट करना हुआ आसन,जानिए!
आप इस तरह अपने PF Account को नए बैंक अकाउंट से जोड़ सकते हैं। फॉलो करिये इन स्टेप्स को..
नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर। अगर आपके पास पीएफ अकाउंट है तो EPFO ने आपके लिए एक सुविधा मुहैया कराई है। अब EPFO के सब्सक्राइबर घर बैठे अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं वो भी अपने PF अकाउंट के साथ।
अगर आपने अपने बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट नहीं की तो आप भी एक अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे। कई बार लोग अपने पीएफ अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा देते हैं और नया बैंक अकाउंट लिंक नहीं कराते इस स्थिति में भी आपका पैसा नहीं निकल पाएगा।
UAN करेगा सहायता
यदि किसी व्यक्ति के ईपीएफओ में पुराना बैंक अकाउंट या फिर गलत बैंक अकाउंट नंबर दर्ज है तो यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर इस स्थिति में आपकी सहायता करेगा। आप यूएएन के जरिए नए बैंक अकाउंट को आसानी से अपडेट करा सकते हैं।
क्या होगी प्रक्रिया?
1. बैंक अकाउंट को अपडेट कराने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसे आधिकारिक यूनिफाइड मेंबर पोर्टल के नाम से जाना जाता है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं;
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2. Member portal में जाने के बाद आपको दूसरे स्टेट में अपना यूएएन और पासवर्ड डालना है और लॉगइन करना है।
3. लॉग इन करने के बाद आपको टॉप मेंन्यू में मैनेज ऑप्शन दिखेगा इसको सेलेक्ट करें उसके बाद आपको नीचे KYC का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप को चुनना होगा।
4. अब अपने बैंक पर जाएं और बैंक अकाउंट नंबर नाम और अपने बैंक का IFSC कोड डालें और सेव बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे आपको एक रिक्वेस्ट शो करेगी जिस पर लिखा होगा- 'KYC पेंडिंग फॉर अप्रूवल'
5. अब आपको अपने एंपलॉयर को संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करना होगा।
जब एंपलॉयर आपका डॉक्यूमेंट अप्रूव कर देगा तो इसके बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स आपको अपने डिजिटली अप्रूव KYC में दिखाई पड़ेगी।