अब Post Office में मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट, ग्रामीण अंचल के लोगो को मिलेगा फायदा

IRCTC ने नई सेवा शुरू की है, जिसके चलते अब ट्रैन की कंफर्म टिकट अब पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी ले सकते हैं।;

Update: 2022-01-12 12:45 GMT

Train Ticket Booking In Post Office: यदि आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो ये खबर आप के लिए काफी राहत भरी हो सकती है। जी हाँ अब आप भी ट्रैन से यात्रा करने के लिए बिना रेलवे स्टेशन जाए भी अपना ऑफलाइन टिकट करवा सकते है। अब IRCTC ने सभी यात्रियों को ट्रेन में सीट रिजर्वेशन कराने के लिए नई सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की है।

अब आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी अपना Rail Ticket निकलवा सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है क्या-क्या चीजें यहां पर जरूरत पड़ेगी अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-

अब पोस्ट ऑफिस में मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट (Rail Ticket)

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। अब यात्री आसानी से अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपना Rail Ticket निकलवा सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आपको काउंटर के लंबे-लंबे लाइनों पर नहीं लगना होगा और आपकी समय की बचत भी होगी I

उत्तर प्रदेश से होगी शुरुआत

आप की जानकारी के लिए बता दें की इस सुविधा की शुरुआत फिलहाल उत्तर प्रदेश से ही की जाएगी। बताते चलें की यूपी में 9147 पोस्ट ऑफिस हैं। जहाँ टिकट बुकिंग की सुविधा आप को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएगी। 

ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking In Post Office) का लाभ सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को होगा। क्यूंकि वहां आस पास रेलवे स्टेशन हो या न हो या फिर अन्य इंटरनेट जैसी सुविधा उपलब्ध न हो तब भी इन क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस की सुविधा अवश्य मिल जाती है I

6 जनवरी से हुई शुरुआत

आप की जानकारी के लिए बताते चलें की रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी शुरुआत 6 जनवरी से कर दी है। उन्होंने बताया की प्रदेश में कुल 9147 पोस्ट ऑफिस हैं जहाँ से नागरिक अपना रेल का रिजर्वेशन टिकट निकलवा सकते हैं। ऐसी उमेद जताई जा रही है की बहुत जल्द इस सुविधा का लाभ देश के अन्य राज्यों के नागरिकों को भी उपलब्ध कराया जाएगा

Tags:    

Similar News