New Business Idea: नौकरी छोड़ शुरू करे ये शानदार बिजनेस, 15 लाख से अधिक मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता
New Business Idea: नौकरी छोड़ शुरू करे ये शानदार बिजनेस, 15 लाख से अधिक मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता! Quit your job and start this wonderful business, no one can stop you from earning more than 15 lakh profits.;
New Business Idea: जब किसी व्यापार में नौकरी से ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना होती है उसमें लोग नौकरी जॉब छोड़कर बिजनेस में जुट जाते हैं। ऐसा ही एक बिजनेस है जिसमें नेट प्रॉफिट 15 लाख रुपए से अधिक होती है। यह आमदनी प्राप्त करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। आप घर बैठे सरकार की मदद से अदरक की खेती शुरू करें। यह काफी फायदेमंद साबित होगी।
बहुत उपयोगी है अदरक
अदरक का उपयोग वर्षभर किया जाता है । चाय बनाने से लेकर सब्जी में मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है। वही अदरक का उपयोग आयुर्वेद कंपनियां दवा बनाने में भी कर रही हैं। अदरक का बढ़ता उपयोग उसकी खेती के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है। अदरक की खेती में करने वाले किसानों को सरकार द्वारा मदद दी जाती है।
कैसे करें खेती
अदरक की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत की बढ़िया से जुताई करें। या यूं कहा जाए कि जिस खेत में अदरक लगाना है सबसे पहले उसने गहरी जुताई करें। इसके बाद ऊचे-ऊचे बेड बना कर छोड़ दे। बेड बनाते समय गोबर की खाद मिलाना आवश्यक है। इसके बाद इन बेडो मे अदर की कंद लगाएं।
जानकारी के अनुसार अदरक की खेती बहुत सरल है। इसे स्वतंत्र रूप से तो लगाया जा सकता है। साथ ही बताया गया है कि अगर पपीता या फिर अन्य बड़े वृक्षों के बीच में खाली पड़ी जगह का उपयोग करते हुए अदरक लगाया जा सकता है। इसीलिए कहा गया है कि अगर किसान भाई परंपरागत खेती छोड़ कर व्यवसायिक फसलों की खेती करना चाहते हैं तो अदरक से उपयुक्त कुछ नहीं हो सकता।
ऐसे करें बोनी
अदरक की बुवाई करते समय एक कंद से दूसरे कंद के बीच में 30 से 40 सेंटीमीटर का गैप रखना चाहिए। वहीं आपस में कतार से कतार की दूरी 40 से 50 सेंटीमीटर के बीच रखे।
लागत और लाभ
एक हेक्टर में अगर किसान भाई अदरक की खेती करते हैं तो 7 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। वहीं अगर उत्पादन की बात करें तो अदरक की पैदावार प्रति हेक्टेयर 150 से 200 क्विंटल तक होता है। आमतौर पर बाजार में अदरक के दाम 60 से लेकर 80 तक कम से कम रहता है। इस तरह प्रति हेक्टेयर में 25 लाख रुपए तक आमदनी हो सकती है। अगर पूरा खर्च काट भी दिया जाय तो फिर भी किसान की नेट प्राफिट 15 लाख से ज्यादा होगा।