बिजली के बिल से चाहिए छुटकारा पाने, घर में लगवाएं फ्री में सोलर प्लांट

महंगाई की मार से देश की जनता का बुरा हाल है। खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम के दाम आसमान पर है।;

Update: 2022-05-16 12:40 GMT

महंगाई की मार से देश की जनता का बुरा हाल है। खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम के दाम आसमान पर है। पेट्रोलियम से जुड़ा हुआ पूरा कारोबार दिनों दिन महंगा होता जा रहा है। यहां तक की बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आज हम बिजली के बिल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त की योजना से आपका परिचय करवाने जा रहे हैं। अब आप अपने घर में सोलर प्लांट लगवा कर मुफ्त की बिजली का लाभ ले सकते हैं। साथ ही अगर आपकी सोलर बिजली बचती है तो उसे आप बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं।

कितना देना होगा पैसा

हम आपको स्पष्ट बताना चाहते हैं मुफ्त सोलर प्लांट योजना का लाभ अगर आपको लेना है तो आपको मात्र कुल लागत का 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा। बाकी के 90 प्रतिशत का भुगतान सरकार करेगी। अब आपको भी पता चल गया होगा कि हम इस योजना को मुफ्त की योजना क्यों कह रहे थे। जहां लाखों रूपये की लागत लगनी है वहां अगर 8-10 हजार लगें तो वह बिल्कुल मुफ्त की योजना कहलाएगी।

प्लांट लगवाने की प्रक्रिया

सोलर प्लांट लगवाने की एक विशेष प्रक्रिया है। जिसके तहत आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ में बिजली बिल और बिजली खपत की पूरी जानकारी नजदीकी सोलर प्लांट लगाने वाले एजेंसी को देनी होगी। तत्पश्चात उसके द्वारा बनाए गए स्टीमेट के आधार पर आपको आवेदन करना होता है।

बताया गया है कि आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात जैसे ही विभाग को बजट जारी हो जाता है संबंधित एजेंसी को सूचित करते हुए आपको भी सूचना दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया में कुछ समय अवश्य लग सकता है लेकिन सरकार की योजना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ा जाए।

कितनी क्षमता का लगवाएं प्लांट

आमतौर पर बताया गया है कि अगर आपके घर में डेढ़ टन का एसी है, पंखा है, कूलर का उपयोग करते है, बल्ब तो जलाते ही है, वही फ्रिज तथा वाशिंग मशीन भी है तो आपको लगभग 4 किलो वाट और सिस्टम लगवाना होगा।

बताया गया है कि अगर आप अपने घर में बनी बिजली का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह बिजली आप सरकार को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Tags:    

Similar News