National Pension Scheme: जॉब और बिजनेस हो या न हो फिर भी सभी को मिल सकती है पेंशन, जानिए कैसे?

यदि आप नौकरी में हो या न हो तभी आपको पेंशन चाहिए.;

Update: 2021-12-04 05:47 GMT

National Pension Scheme: यदि आप नौकरी में हो या न हो तभी आपको पेंशन चाहिए. यदि आप चाहते है की नौकरी शुरू करते ही आपकी पेंशन स्कीम में निवेश करना शुरू कर देंगे तो रिटायरमेंट के समय आपके पास 34 लाख रुपए तक का मोटा फंड इकट्ठा हो जाएगा. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है, बस हर दिन 50 रुपए निवेश करने हैं. रिटर्न पर मिलने वाली ब्याज दर 9 से 12 प्रतिशत के बीच होती है. 

ये योजना कर्मचारियों के लिए है

ये केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है. राज्य सरकार - ये राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए है. कॉर्पोरेट सेक्टर - ये निजी सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों के लिए है. ऑल सिटीजन मॉडल - इसमें आप खुद अपना एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं.

1. निवेश शुरू करने की उम्र - 25 साल 2. NPS में मंथली इंवेस्टमेंट - 1,500 रुपए 3. इंवेस्टमेंट समय - 35 साल 4. 35 साल में कुल निवेश हुआ पैसा - 6.30 लाख 5. निवेश राशि पर मिला कुल ब्याज - 27.9 लाख 6. पेंशन के समय कुल जमाराशि- 34.19 लाख 7. इसके तहत कुल टैक्स सेविंग्स - 1.89 लाख

इस योजना में निवेश करने के बाद जब आप रिटायरमेंट के उम्र में आएंगे तब अपने निवेश में से 60 फीसदी हिस्सा की निकासी कर सकते है. यानी आप रिटायरमेंट के समय 20.51 लाख रुपए की राशि निकाल सकते हैं. इस तरह से ये योजना आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकती है.


Tags:    

Similar News