Narendra Modi investment in NSC: पोस्ट ऑफिस में निवेश की बढ़िया स्कीम, पीएम मोदी ने भी किया है इन्वेस्ट
Narendra Modi investment in NSC: पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इन्वेस्टमेंट सुरक्षित होता है. इसमें रेगुलर इन्वेस्टमेंट पर आपको रिटर्न की गारंटी मिलती है।;
Narendra Modi investment in NSC: पोस्ट ऑफिस सर्फ डाक पार्सल के काम नहीं आता, आप इसमें इन्वेस्ट कर के अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन्वेस्ट कर रखा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने लाइफ इंश्योरेंस और नेशनल सेविंग्स सेर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किया है। पीएम मोदी ने जून 2020 में NSC में 8 लाख 43 हज़ार 124 रुपए का निवेश किया है जबकि लाइफ इंश्योरेंस में उन्होंने 1 लाख 50 हज़ार 957 रुपए का निवेश किया है।
नेशनल सेविंग्स सेर्टिफिकेट (NSC)
अगर आप निवेश करना चाहते हैं और रिस्क भी नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सेर्टिफिकेट में इन्वेस्ट कर के मुनाफा कमा सकते हैं। इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि यह पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम का हिंसा है। मोदी ने खुद NSC में इन्वेस्ट किया है।
NSC में इन्वेस्ट कैसे करते हैं
नेशनल सेविंग्स सेर्टिफिकेट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपनी रकम को 5 साल के लिए फिक्स करना पड़ता है। 5 साल का मिनिमम लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब यही है कि आप 5 साल बाद ही अपने निवेश की हुई रकम को वापस हासिल कर सकेगें। NSC में 3 तरह का निवेश होता है
सिंगल टाइप इन्वेस्टमेंट
सिंगल टाइप इन्वेस्टमेंट में आप खुद के लिए या फिर किसी नाबालिग के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
जॉइंट A टाइप इंवेस्टमेंटन
यहां आप 2 लोगों के साथ मिलकर इन्वेस्ट कर सकते हैं
जॉइंट B टाइप इन्वेस्टमेंट
इसमें इन्वेस्टमेंट 2 लोग कर सकते हैं लेकिन मेच्योरिटी के पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक को दिए जाते हैं .
कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम के फ़िलहाल 6.8 फीसदी ब्याज मिलता है। आप चाहें तो इस स्कीम के तहत एक हज़ार रुपए से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। खास बात तो ये है कि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है. और अगर आप NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।