Mutual Fund Schemes: इन म्यूचुअल फंड स्कीमों ने 1 साल में दिया दमदार रिटर्न
Mutual Fund Schemes: लगातार बैंक में घटती ब्याज दरों के कारण लोग म्यूचुअल फंड की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं।;
Mutual Fund Schemes: लगातार बैंक में घटती ब्याज दरों के कारण लोग म्यूचुअल फंड की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि म्यूचुअल फंड में 1 साल में ही बहुत शानदार रिटर्न मिल जाता है। यदि आप भी म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में शानदार स्कीमों के बारे में बताएंगे।
केनारा रोबेको स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
केनारा रोबेको स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम (Canara Robeco Small Cap Mutual Fund Scheme) में 1 साल में करीब 50.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) में ₹100000 का निवेश क्या होगा तो आज करीब 1,50,824 रुपए होंगे। वहीं इस स्कीम में बीते 1 साल में सिप (SIP) माध्यम से करीब 32.24 फीसदी का रिटर्न दिया है।
निप्पाॅन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
निप्पाॅन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम (Nippon India Small Cap Mutual Fund) ने एक साल में करीब 40 पॉइंट 64 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचल फंड स्कीम में ₹100000 का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 1,40,640 रुपए होती। वहीं, इस स्कीम में बीते 1 साल में सिप माध्यम से करीब 22 पॉइंट 60 का रिटर्न दिया है।
टाटा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
टाटा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम (Tata Small Cap Mutual Fund) ने एक साल में करीब 36 पॉइंट 67 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में ₹100000 का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू करीब 1,36,671 रुपए होती। वहीं, इस स्कीम में बीते 1 साल में सिप माध्यम से करीब 13 पॉइंट 72 फ़ीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।
बीओआई एक्सा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
बीओआई एक्सा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम (BOI Expa Pulp Cap Mutual Fund Schemes) ने एक साल में करीब 32 पॉइंट 55 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में ₹100000 का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,32,554 रुपए होंगी। वहीं इस स्कीम में बीते 1 साल में सिप माध्यम से करीब 12 पॉइंट 32 फीसदी का रिटर्न दिया है।