Multibagger Stock: अगर 25 पैसे के इस शेयर में आपने 3500 रुपए इन्वेस्ट किए होते तो करोड़पति बन जाते

Multibagger Stock: Caplin Point Lab Share ने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना दिया;

Update: 2022-12-20 12:15 GMT

Multibagger Stock: शेयर मार्केट को लेकर लोगों का ध्यान बढ़ रहा है, मगर आप कुछ साल और पहले से स्टॉक मार्केट में ध्यान देते तो आपका निवेश तगड़ा रिटर्न दे सकता था. फार्मा कंपनी Caplin Point Lab का उदाहरण ही देख लीजिये। इस कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है वो भी सिर्फ 3500 रुपए के इन्वेस्टमेंट में. कैसे? आइये जानते हैं 

 Caplin Point Lab Share ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. जिन लोगों ने इस कंपनी के शेयर में 3500 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होगा उनके डीमेट अकाउंट में एक करोड़ रुपए होंगे। इस पेनी स्टॉक ने इतना तगड़ा रिटर्न दिया है जिससे लोग करोड़पति बन गए हैं 

 Caplin Point Lab Share 

 Caplin Point Lab के शेयर 21 फरवरी 2003 के वक़्त 25 पैसे प्रति शेयर हुआ करते थे. अगर आप उस वक़्त 25 पैसे के हिसाब से Caplin Point Lab में 3500 रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज शेयर की वैल्यू एक करोड़ पहुंच जाती। आज इस शेयर की कीमत 726 रुपए है. यानी बीते 20 साल में इसने 2900 गुना रिटर्न दिया है. 

ये एक फार्मा कंपनी है, जिसका कारोबार अफ़्रीकी देशों तक फैला हुआ है. यह कंपनी कंपनी ओइटमेंट्स, क्रीम बनाती है. इस फार्मास्युटिकल कंपनी का कारोबार वर्ष 1990 में शुरू हुआ था. इसका हेडक्वाटर चेन्नई में है. Caplin Point Lab Share इंडियन स्टॉक मार्केट में साल 1994 में लिस्ट हुई थी. 2003 तक इसके शेयर 25 पैसे तक पहुंच गए थे. और आज 2900 गुना बढ़कर 726 रुपए के हो गए हैं. यानी अगर आपने इसे आज से 20 साल पहले 3500 रुपए में खरीदकर होल्ड किया होता तो वह 3500 रुपए एक करोड़ रुपए बन जाते। 

Tags:    

Similar News