देश में फ्री इंटरनेट बांटने वाले मुकेश अंबानी ने एक बार फिर JIO ग्राहकों को दिया दिवाली का तोहफा, पढ़िए

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायन्स जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है.;

Update: 2021-10-24 04:57 GMT

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायन्स जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक जियो ने ग्राहकों का बड़ा तोहफा दिया है. बता दे की कंपनी अपने ग्राहकों को 28 दिन का फ्री प्लान दे रही है. जियो ने अपने ग्राहकों के लिए रेफरल कोड जियोंटुगेदर जारी किया है. इसमें रेफर करने वाले ग्राहकों को  ₹98 और ₹349 के मुक्त रिचार्ज वाउचर दिए जाएंगे.

बता दें इस बौछार का इस्तेमाल ग्राहक नया जियो प्रीपेड कनेक्शन लेने और जियो में पोर्ट कराने के लिए कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जियो कंपनी का यह ऑफर 12  अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इस ऑफर को ग्राहकों के हिसाब से सेट किया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक आप किसी भी ऐसे व्यक्ति को भेज सकते हैं जिसे नया जियो सिम मिल रहा है या नया जियो सिम को पोर्ट कर रहा है. बाउचर प्राप्त करने वाले संदर्भित उपयोगकर्ता को पहले नए जियो सिम पर ₹199 या ₹249 का पहला रिचार्ज करवाना होगा. उसके बाद रेफरल कोड साझा करना होगा.

बता दे कि सिम एक्टिवेट के बाद 7977479774 पर FRIEND लिखकर व्हाट्सएप करना होगा. फिर 3 दिनों के अंदर रेफर करने वाले का मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा. इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने पर वाउचर आपके फोन नंबर से जुड़ जाएगा, माई जियो ऐप के जरिए आप इसका दावा कर सकते हैं.

ज्यादा से ज्यादा रेफरल पाने के लिए कंपनी ग्राहकों को हर बार ज्यादा वैल्यू वाउचर देगी. आपके पहले रेफलर पर आपको ₹98 का मुफ्त रिचार्ज मिलेगा. जिसमें प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा और 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

Tags:    

Similar News