मुकेश अंबानी ने लांच कर दिया सिर्फ 26 रुपये की कीमत वाला Reliance Jio Plan, Airtel-Vi-BSNL हुए परेशान
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी कंपनी है. जियो के पास का शानदार प्लांस (Plans) है.
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी कंपनी है. जियो के पास का शानदार प्लांस (Plans) है. अगर आप Jio के ग्राहक है और सही प्लान की तलाश में है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको Jio के कुछ ऐसे ही प्लान (Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.
26 रूपए का रिचार्ज प्लान
बता दे की Jio का एक सबसे सस्ता प्लान है जो 26 रुपये की कीमत में आता है, इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में एक महीने की वैलिडिटी (Validity) के साथ 2GB डेटा (Data) दिया जा रहा है. इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) भी मिलती है. हालांकि आपको बता दें कि इस प्लान (Plan) में आपको SMS या कॉल (Call) का कोई फायदा नहीं मिलता है.
100 रूपए का प्लान
Jio के 100 रुपये से कम के कुछ और रिचार्ज (RECHARGE) प्लान (PLAN)नया साल शुरू हो गया है. इन प्लांस (Plans) के साथ आपको हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) समेत कई ऑफर्स मिलेंगे.
रिलायंस (RELIANCE) जियो (JIO), एयरटेल (AIRTEL), बीएसएनएल (BSNL) और वीआई के सस्ते प्रीपेड (PREPAID) रिचार्ज (RECHARGE) प्लान (PLAN)रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने कुछ समय पहले ही अपना प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 300 मैसेज, 1.5GB हाई स्पीड डेली डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) के साथ 119 रुपये में लॉन्च किया था. यह प्लान (Plan) Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud तक पहुंच प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 14 दिनों की है.