मुकेश अंबानी का पुश्तैनी माकन: 100 साल से ज़्यादा पुराना, मां कोकिला बेन को एंटीलिया से बेहतर यहीं रहना पसंद है

Mukesh Ambani Ancestral House: इस घर से मुकेश अंबानी की बचपन की यादें जुडी हैं.

Update: 2023-04-19 10:45 GMT

Mukesh Ambani Ancestral House: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटिला में रहते हैं. जहां ऐसी-ऐसी सुविधाएं हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। लेकिन जिस घर में मुकेश अंबानी का बचपन बीता है उस घर की कीमत का अंजादा नहीं लगाया जा सकता। मुंबई में मौजूद Antilia के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन मुकेश अंबानी के पुश्तैनी घर के बारे में शायद ही आपको मालूम होगा 

मुकेश अंबानी का पुश्तैनी माकन 

मुकेश अंबानी का पुश्तैनी गांव गुजरात के चोरवाड़ गांव में मौजूद है. यह घर 100 साल से भी ज़्यादा पुराना है. यहीं मुकेश अंबानी और उनके पिता का बचपन बीता था. धीरूभाई अंबानी इसी गांव से सिर्फ 500 रुपए लेकर कारोबारी बनने के लिए निकले थे. 


धीरूभाई अंबानी के गुजरने के बाद अनिल और मुकेश अंबानी में संपत्ति को लेकर झगड़ा हो गया. और फिर दोनों भाइयों ने अपने पिता की आधी-आधी प्रॉपर्टी बांट ली. जब दोनों भाइयों के बीच का मनमुटाव कम हुआ तो मां कोकिला बेन ने 28 सितंबर 2011 को अपने पति की याद में अपने पुराने घर को मेमोरियल बना दिया। जिसका नाम धीरूभाई अंबानी मेमोरियल रखा गया 


धीरूभाई अंबानी मेमोरियल का एक हिस्सा सैलानियों के लिए खोला गया है. जहां अंबानी परिवार से जुडी जानकारियां संजो कर रखी गई हैं. इस 100 साल पुराने माकन में भारत और गुजरात की स्थापत्य कला की भी जानकारी मिलती है

मकान का एक हिस्सा अंबानी परिवार का है. जहां कोकिला बेन अक्सर रहने के लिए आती हैं. कोकिला बेन को एंटीलिया से ज़्यादा अपने पुराने घर में रहना पसंद है. उनकी सुविधा के लिए यहां दुनियाभर की फेसिलिटीज हैं. इस घर की कीमत का कोई अंदाजा नहीं है क्योंकी इसमें भारत के सबसे धनि परिवार की यादें समाई हुई हैं 

Similar News