MRF Share 1 लाख रुपए का हुआ! 30 साल पहले 11 रुपए का हुआ करता था

MRF share becomes 1 lakh rupees: एक लाख रुपए का एक शेयर का रिकॉर्ड बनाने वाली MRF भारत की एकलौती कंपनी है;

Update: 2023-06-13 13:31 GMT

MRF Share Price: मद्रास रबर फैक्ट्री यानी MRF कंपनी का नाम तो आपने सुना होगा। कभी सचिन तेंदुलकर के बैट में लगे MRF के स्टिकर को देखा होगा तो गाड़ियों के पहियों में MRF का निशान देखा होगा। आज MRF के एक शेयर की कीमत एक लाख रुपए हो गई है. इस आंकड़े को छूने वाली यह देश की एकमात्र कंपनी है. MRF पहले से ही NSE-BSE के सबसे महंगे शेयर प्राइज वाली कंपनी थी. 

अगर आपने आज से तीस साल पहले MRF के सिर्फ 100 शेयर 1100 रुपए में खरीदे होते तो आज आप एक करोड़ रुपए के मालिक बन गए होते। आज से 30 साल पहले जब MRF शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी तब इसकी कीमत 11 रुपए प्रति शेयर हुआ करती थी. जो आज एक लाख रुपए से ज्यादा हो गई है. 

MRF शेयर प्राइज़ 1,00,439.95 रुपए का

स्टॉक ट्रेडिंग सेसन के दौरान MRF Share ने 1,00,439.95 रुपए का इंट्राडे और 52 वीक हाई भी बनाया। MRF का शेयर 931.45 रुपए यानी 0.94% की बढ़त के साथ 99,900 रुपए पर बंद हुआ. 13 जून को यह 99,150 रुपए पर ओपन हुआ था।

एक साल में 43% की ग्रोथ 

12 जून को MRF का शेयर 98,939.70 रुपए पर बंद हुआ था। और पिछले साल से अबतक इसमें 43% का ग्रोथ हुआ है. MRF के 11,80,831 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स के पास हैं। और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 42.37 हजार करोड़ रुपए है। 

MRF Revenue 

 चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में MRF ने शानदार प्रॉफिट बनाया। मार्च तिमाही में MRF का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162% बढ़कर 410.66 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% बढ़कर 5,725.4 करोड़ रुपए रहा।

30 साल पहले 11 रुपए का एक शेयर था 

जब MRF NSE में लिस्ट हुई थी जब इसके शेयर की कीमत 11 रुपए थी. साल 2000 में यह बढ़कर 1000 रुपए, 2012 में 10000 रुपए , 2014 में 25000 और 2016 में 50000 रुपए का हो गया. 2018 में कंपनी के शेयर की कीमत 75000 और अब 100000 रुपए प्रति शेयर हो गया है. 


Tags:    

Similar News