Most Expensive Whiskey Bottle: एक शख्स ने 10 करोड़ रुपए देकर विस्की की बोतल खरीद ली! इसमें ऐसा क्या है

सबसे महंगी शराब की बोतल: एक शौक़ीन व्यक्ति ने विस्की की बोतल खरीदी है वो भी पूरे 10 करोड़ रुपए देकर, लेकिन क्यों?;

Update: 2022-05-29 08:21 GMT

Most Expensive Whiskey Bottle: वो कहते हैं ना "शौख बड़ी चीज़ है' सही कहते हैं, कुछ लोग इतने शौक़ीन होते हैं कि उन्हें सिर्फ महंगी चीज़े खरीदने में इंटरेस्ट रहता है, अब इस आदमी का उदाहरण ही ले लीजिए जिसने पूरे 10 करोड़ रुपए देकर विस्की की बोतल खरीदी है. अब इस 10 करोड़ रुपए की बोतल में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है? चलिए पता करते हैं. 

एक शख्स ने Whiskey Bottle को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है, जिसका नाम The Intrepid  है. The Intrepid Whiskey Bottle को नीलामी के रखा गया था और इसे खरीदने वाले इंसान ने इसके बदले पूरे 1.4 मिलियन डॉलर चुकाए हैं जो करीब-करीब 10 करोड़ रुपए के बराबर है. 

The Intrepid Whiskey Bottle में ऐसा क्या है 

What's In The Intrepid Whiskey Bottle ; यह कोई साधारण विस्की बोतल नहीं है, Auction House Lyon And Turnbull के अनुसार The Intrepid Whiskey Bottle का साइज़ 5 फ़ीट 11 इंच है और इसके साइज़ को लेकर ही The Intrepid Whiskey Bottle का नाम Guinness Book Of World Record में भी शामिल है। यह दुनिया की सबसे बड़ी बोतल है. 

The Intrepid Whiskey Bottle Price 

 इस बोतल की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर है, जिसमे 311 लीटर विस्की भारी हुई है जो विस्की की 444 नॉर्मल बोतल जितनी कॉन्टिटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुनिया की सबसे महंगी शराब (Most Expensive Whisky) है. 

Worlds Most Expensive Liquor 

The Intrepid Whiskey Bottle Price दुनिया की सबसे महंगी विस्की है, जिसे 1989 में बनाया था और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम Maccalan है और कंपनी ने इसे Luxury Single Malt Scotch Whisky बताया था. ऐसा कहा जाता है कि इस शराब को पीला सोना कहा जाता है और इसका स्वाद सेब फल जैसा मीठा होता है. 



 


Similar News