SBI ग्राहकों के अकाउंट से गायब हो रहे पैसे, बैंक ने दी चेतावनी और कहा?
SBI ग्राहकों को हाल ही में बैंक ने ट्वीट कर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी है.
State Bank Of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को लेकर हाल ही में बैंक ने एक बड़ा ट्वीट किया है. बता दे की ये ट्वीट इन दिनों डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) में तेजी से बढ़ रहे फ्रॉड (Fraud) को लेकर है. SBI ने ट्वीट कर बताया की कैसे ग्राहक अपने पैसे को सुरक्षित रखे.
फालतू के बहकावे में न आए
बैंक ने बताया की आज कल फ्रॉड नई-नई तकनीक अपनाकर भोले-भाले ग्राहकों को अपने चक्कर में फंसा कर उनके खाते से पैसे गायब कर देते है. SBI बैंक के अनुसार ग्राहक किसी तरह के अनजान लिंक या गिफ्ट के चक्कर न पड़े.
जारी हुआ वीडियो
एसबीआई ने ट्वीट में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया है कि एसबीआई और उसके कर्मचारी कभी भी ग्राहकों से सेंसिटिव जानकारी जैसे कि डेबिट कार्ड डिटेल्स, इंटरनेट बैंकिंग, ओटीपी नहीं मांगा जाता है. इसके अलावा किसी थर्ड पार्टी के लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भी नहीं भेजा जाता है.
न करें ये काम
-आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करनी है.
-इसके अलावा अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना है.
-फेक बैंक ईमेलआई का रिप्लाई भी नहीं देना है.
ऐसे करे शिकायत
आप साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर या फिर हेल्पालाइन नंबर 155260 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.