Twitter को टक्कर देने META का Threads App लॉन्च हो रहा, इसी के चलते Musk Vs Zuckerberg Cage Fight की नौबत आई
Threads App 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, Elon Musk को डर है कि कहीं ये App Twitter को नुकसान ना पहुंचा दे;
Threads App Launch: एलन मस्क की माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी Twitter को टक्कर देने के लिए मार्क ज़ुकरबर्ग की META Threads App लेकर आ रही है. 6 जुलाई को Threads App ग्लोबली लॉन्च हो जाएगा। कई लोगों को लगता है कि Mark Zuckerberg का Threads App Twitter को कड़ी टक्कर देगा। लेकिन Elon Musk इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते उनका मानना है कि मौजूदा समय में कोई भी नई सोशल नेटवर्किंग साईट Twitter को नहीं पछाड़ सकती।
आपने Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Cage Fight के बारे में तो सुना ही होगा। यह दुनिया की सबसे महंगी फाइट होने वाली है क्योंकी इसमें दुनिया के सबसे अमीर लोग दो-दो हाथ करने वाले हैं. जिन्हे लगता है कि Musk Vs Zuckerberg Fight सिर्फ एक पुब्लिसिटी के लिए है और ऐसा कुछ नहीं होने वाला तो वो गलत हैं. दोनों बिज़नेस धुरंधरों के बीच में सचमुच फाइट होने वाली है. और इस पूरी फसाद जी जड़ Threads App ही है.
What Is Threads App
यह META द्वारा बनाया गया माइक्रो ब्लॉगिंग App है जो कुछ-कुछ Twitter जैसा ही है. जिसे आप FB और Insta से भी कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं. इसमें भी ट्विटर की तरह वर्ल्ड लिमिट है. ये ऐप आपकी फाइनेंशियल इंफो, कॉन्टेक्ट इंफो जैसा डेटा कलेक्ट करेगा।
Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Cage Fight का कारण सिर्फ और सिर्फ Threads App है. इसके पीछे लंबी कहानी है. दोनों के बीच यह फाइट या तो वेगास ऑक्टागन या रोमन कोलोसियम में हो सकती है. मार्क पहले से ही MMA फाइटर हैं और मार्शलआर्ट्स जानते हैं उधर मस्क भी लेक्स फ्रिडमैन के साथ फाइट की प्रैक्टिस कर रहे हैं.