Marigold Flower Farming: गेंदे के फूलों की खेती कर महिला ने बदली खुद की किस्मत, अब घर में गिर रहे लाखो रूपए
Genda Phool Ki Kheti: झारखंड के बोकारो किसान जिन्होंने महज कुछ महीनों में गेंदे के फूल की खेती कर अपने परिवार की जिंदगी बदल दी.
Genda Phool Ki Kheti: झारखंड के बोकारो किसान जिन्होंने महज कुछ महीनों में गेंदे के फूल की खेती कर अपने परिवार की जिंदगी बदल दी. लिलू देवी नाम की महिला के सामने ने महज कुछ हजार रुपये से गेंदा के फूल की खेती शुरू की. इसके चार महीने बाद ही उसने एक लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमा लिया अगर आप भी गेंदे के फूल की खेती कर कर लाखों रुपए कमा चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Genda Phool ki Kheti करने के लिए आप प्रशिक्षण कहां से प्राप्त करेंगे
आप गेंदे की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि केंद्र में जाए जहां आपको गेंदे की खेती करने के बारे में पूरी तरह से विस्तार पूर्वक जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसको आप सीकर आप अपने खेतों में गेंदे की खेती कर कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते इसके अलावा गेंदे की खेती करने के लिए बीच भी आप कृषि केंद्र से बहुत ही कम रुपए में प्राप्त कर सकते हैं और कई राज में तो गेंदे की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजना का भी संचालन किया जा रहा है I
Genda Phool ki Kheti कर मुनाफा कितना कमाएंगे
गेंदे के फूल की डिमांड सालों तक और हमेशा रहती है कोई भी त्यौहार हो या पूजा और शादी का सीजन हो हमेशा ही गेंदे के फूल की मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है लेकर फूल की माला बनाने में कुल मिलाकर ₹1 का खर्च आता है और आप इस माला को बाजार में 10 रुपए से देखकर है ₹12 रुपए में बेच सकते हैं इससे अनुमान लगा सकते हैं कि आप इस प्रकार के खेती को कर कर आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं इसके अलावा जब त्योहारों का सीजन आता है तो यही माला आपको 20 से ₹25 में बाजारों में मिल जाता है ऐसे में आप आसानी से इस प्रकार की खेती को कर कर लाखों रुपए की आय प्राप्त कर सकते हैं या कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसकी खेती किस पैमाने पर कर रहे हैं छोटे या बड़े उसके अनुसार ही आपकी आय प्राप्त होगी आपको I