LPG Subsidy Status Check: एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिली या नहीं, ऐसे करे चेक?
LPG Subsidy Status Check: एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिली या नहीं! Check whether subsidy of Rs 200 was received on LPG cylinder or not;
LPG Subsidy Status Check: सरकार लोगों को राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं और राहत कार्य करती रहती है. ताकि लोगों को महंगाई भरे दौर में थोड़ी राहत मिल सके. ऐसे में अब सरकार ने घोषणा की है कि गरीबों को प्रति वर्ष 12 सिलेंडर के लिए LPG Subsidy दी जाएगी।
सब्सिडी चेक करने का तरीका-
-इसके लिए सबसे पहले www.mylpg.in पर क्लिक करें.
-आगे राइट साइड पर आपको गैस सिलेंडर की फोटो देखें. इस पर क्लिक करें.
-आगे सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर क्लिक करें.
-यहां एक नया विंडो ओपन होगा इस पर क्लिक करें.
-यहां फिर Sign In और New User का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-अगर आईडी बना रखी है तो Sign In पर क्लिक करें वरना New User पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने View Cylinder Booking हिस्ट्री पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है यह चेक कर सकते हैं.
-अगर आपको सब्सिडी नहीं मिली है तो Feedback ऑप्शन पर क्लिक करें.
-सब्सिडी न मिलने पर आप यहां शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
-आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.