LPG Connection with Aadhaar Card: सब्सिडी पाने के लिए आधार को लिंक करने के लिए, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जाने तरीका

LPG Connection with Aadhaar Card: आज हम आपको सब्सिडी पाने के लिए आधार को LPG में लिंक करने की आसान प्रक्रिया बताने जा रहे है.

Update: 2022-02-23 14:04 GMT

LPG Connection with Aadhaar Card: अगर आप हर महीने एलपीजी गैस बुकिंग कराते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत काम की है। केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में भेजता है। लेकिन आपको अब सब्सिडी का लाभ पाने के लिए गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना बहुत आवश्यक है। एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको ऑफिस का चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एलपीजी कनेक्शन को आधार लिंक करने की प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

सब्सिडी आई है या नहीं जानने के लिए

आधार को एलपीजी से लिंक करने के लिए सबसे पहले WWW.myIpg.in वेबसाइट पर जाएं। यहां दोनों तरफ गैस कंपनियों के सिलेंडर के फोटो होंगे। इनमें से अपने गैस प्रोवाइडर के सिलेंडर पर क्लिक करें। आपके सर्विस प्रोवाइडर का विंडो ओपन होगा। इसमें सबसे ऊपर दाएं ओर साइन इन और न्यू यूजर का विकल्प पर लॉगिन करें। अगर पहले से आईडी नहीं बनी हुई है तो न्यू यूजर पर क्लिक कर डिटेल्स भरें और लॉगिन करें। लाॅग इन करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। इसमें दाई और सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा। इस जिस पर क्लिक करें। यहां आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है इस बारे में पता लगेगा। इसके बाद भी अगर आपको सब्सिडी के पैसे नहीं मिलते हैं तो आप फीडबैक पर क्लिक करें और सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर भी कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ऑफलाइन एलपीजी को आधार से लिंक करने के लिए

अगर आप आधार को एलपीजी से ऑफलाइन लिंक करवाना चाहते हैं तो आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को एक एप्लीकेशन देनी होगी। सब्सिडी फार्म को आसानी से अपने गैस कलेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें। और फॉर्म का प्रिंट आउट लें और सभी जरूरी जानकारी भरें। अब अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस पर जाएं और फार्म को जमा कराएं। इसके बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा।

ऑनलाइन एलपीजी को आधार से लिंक करने के लिए

ऑनलाइन एलपीजी को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई के रेजिडेंट सेल्फ सीडींग वेब पेज पर जाएं, आवश्यक जानकारी भरें। एलपीजी को सिलेक्ट करें और अपने स्कीम का नाम डालें। इंडियन गैस है तो आईओसीएल चुनें और भारत गैस कनेक्शन पर बीपीसीएल चुनें। अब आगे दी गई लिस्ट में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सिलेक्ट करें। अपना कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालकर सबमिट करें। अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरें और दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन करें। इसका नोटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। अब आपका एलपीजी कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो गया है।

अधिक कमाई वालों को एलपीजी पर सब्सिडी नहीं मिलती है

सरकार सालाना ₹10,00000 से अधिक कमाई वालों को एलपीजी पर सब्सिडी नहीं देती है। अगर पति-पत्नी दोनों काम करते हैं और उनकी कमाई ₹10,00000 से अधिक है तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। एलपीजी सब्सिडी की रकम अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मिलती है। जानकारी के अनुसार, एलपीजी पर 79.26 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। कई लोगों को 158.52 या 237.78 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के खाते में 79.26 रुपए आए हैं उनको एक सिलेंडर की सब्सिडी मिली है। वहीं जिन के बैंक खातों में 158.52 रुपए और 237.78 रुपए आए हैं, उन्हें क्रमश: दो और तीन सिलेंडर की सब्सिडी दी गई है।

Tags:    

Similar News