LPG connection: सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर मिलेगा एलपीजी कनेक्शन, ये है प्रोसेस!
LPG connection: अब घर बैठे आप आसानी से एलपीजी कनेक्शन ले सकते है.;
LPG connection: एलपीजी गैस कनेक्सन लेने के लिए लोगों को पहले कई कागजात एकत्र करने होते थे। लेकिन अब इंडेन कम्पनी ने अपेन नियमों में सरलता लाते हुए नियमों में परिवर्तन किया है। कम्पनी ने एलपीजी गैस कनेक्सन आम लोगो के लिए सुलभ करवा दिया है। नये नियम के मुताबिक अब ग्राहक केवल आधार कार्ड दिखाकर गैस का कनेक्सन ले सकते हैं। लेकिन इस कनेक्सन में गैस सब्सिडी नहीं प्राप्त होगी। लेकिन बाद में जैसे ही उपभाक्ता द्वारा एड्रेस प्रूफ जमा कर दिया जाता है वह उसे भी सब्सिडी प्राप्त होने लगती है।
शहर में रहने वालों को राहत
इंडेन गैस ने अपने नियमों में संशोधन करते हुए लोगों को काफी राहत दी है। घर छोड़कर दूसरे शहर में गये लोगों को अब इंडेन गैस केवल आधार कार्ड जमा करने पर गैस कनेक्शन दे रही है। बताया जाता है कि इस योजना के लागू हो जाने से प्रवासी मजदूरों को खाना बनाने के लिए गैस की आवाश्यकता पूरी हो जाती है।
वहीं इसके पहले तक लोगों के या ते ब्लैक में गैस खरीदना पड़ता था या फिर बडे़ गैस सिलेंडर से छोटे सिंलेंडरों में भरवाकर गुराजा करते थे। जे काफी महंगा पड़ता था। इंडेन गैस की यह पालिसी लेगो के लिए कफी राहत पहुंचाने वाली साबित होगी।
कैसे लें गैस कनेक्सन
बिना सब्सिडी वाले इंडेन एलपीजी गैस का कनेक्सन लेने के लिए उपभाक्ता को केवल आधार कार्ड जमा करना होता है। बताया गया है कि इंडेन गैस के कार्यालय में जाकर एक आवेदन भरना होता है। जिसमें चाही गई जानकारी भरने के बाद आधार कार्ड की जानकारी भरनी होती है। वहीं आवेदन के साथ आधार कार्ड की एक फोटो कापी लगाने के बाद गैस कनेक्सन का कार्ड जारी कर दिया जाता है।
वहीं बताया गया है कि गैस कनेक्सन जारी होने के बाद सब्सिडी प्राप्त नही होगी। लेकिन बाद में जब एड्रेस प्रूफ जमा कर दिया जयेगा उसके बाद गैस कम्पनी द्वारा जरूरी कार्रवाई पूरी कर आपको सब्सिडी का दिया जाने लगेगा।