Low Investment Business Idea: कम इंवेस्टमेंट में शुरू होने वाला ये बिज़नेस आपको मालामाल कर देगा

Zero Investment Business Idea: छोटे निवेश से बड़ा बिज़नेस करना है तो एलोवेरा की खेती शुरू करो

Update: 2022-12-07 13:31 GMT

Low Investment Business Idea: अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो हम आपको एक सॉलिड आईडिया देने वाले हैं. अगर आप Zero Investment Business खोज रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. ऐसा कोई सक्सेसफुल बिज़नेस नहीं होता है जिसमे बिना पैसा लगाए ही पैसा आने लगे. लेकिन कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिज़नेस जरूर शुरू किया जा सकता है. हम आपको एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming Business) के बारे में बताने वाले हैं. 

एलोवेरा की खेती कैसे शुरू करें 

Aloe Vera Ki Kheti Kaise Kare: एलोवेरा एक ऐसी औषधीय प्लांट हैं जिसकी डिमांड  मार्केट में हमेशा बहुत रहती है. इसका इस्तेमाल दवा बनाने के साथ-साथ, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Products) आदि में  किया जाता है. तगड़ी डिमांड के कारण भारत में किसान लोग एलोवेरा खेती जमकर कर रहे हैं. और उन्हें अन्य फालसों की तुलना में ज़्यादा रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट  मिल रहा है.

एलोवेरा की खेती का बिज़नेस 

एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.एलोवेरा  की खेती केवल उन जगहों पर करनी चाहिए जहां पानी का ठहराव ज्यादा न होता हो . एलोवेरा की खेती के लिए ऐसी जगह चुननी चाहिए जहां  रेतीली मिट्टी आसानी से मिल जाए. एक एलोवेरा के पौधे से दूसरे पौधे के बीच का फर्क कम से कम 2 फीट का होना चाहिए. तभी उसकी ग्रोथ अच्छी होती है.

एलोवेरा की खेती की लागत और कमाई 

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप सिर्फ बीघा खेत में एलोवेरा के 12,000 पेड़ लगाए तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक पेड़ को लगाने में कम से कम 4 रुपये का खर्च होता है. ऐसे में इस खेती को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपये की लागत लगेगी.

आप एलोवेरा का एक पौधा 10 रुपये तक बेच सकते हैं. ऐसे में आपको कुल 1.20 लाख रुपये की कमाई होगी. ऐसे में आपको एक फसल से पूरे 80 हजार रुपये का फायदा होगा. 

Tags:    

Similar News