राजस्थान में मिला लिथियम का भंडार! इससे पहले जम्मू कश्मीर में मिला था

Lithium reserves found in Rajasthan: राजस्थान में मिला लिथियम का भंडार देश की 80% जरूरत को पूरा कर सकता है;

Update: 2023-05-08 12:32 GMT

Lithium reserves found in Rajasthan: बैटरी बनाने के काम में आने वाले जिस लिथियम के लिए भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था वही खनिज अब भारत में भारी मात्रा में मिल रहा है.  जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिलने के बाद अब राजस्थान में लिथियम रिजर्व मिला है. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुताबिक राजस्थान के नागौर जिले की डेगाना नगर पालिका में लिथियम के पर्याप्त भंडार की पहचान की गई है. 

राजस्थान में मिला लिथियम का भंडार 

राजस्थान में बड़ी मात्रा में लिथियम का भंडार मिला है. यह भंडार इतना बड़ा है कि इससे देश की 80% जरूरतें पूरी की जा सकती है. राजस्थान सरकार के अधिकारीयों और GSI की रिपोर्ट के अनुसार नागौर जिले  के डेगाना में  लिथियम का भंडार मिला है. बता दें कि लिथियम का इस्तेमाल बैटरी बनाने में होता। वही बैटरी जो मोबाइल, इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और इन्वर्टर में इस्तेमाल होती है 

भारत अगले कुछ सालों में EV हब बनने वाला है. ऐसे में जम्मू कश्मीर और राजस्थान में मिला लिथियम का भंडार देश को EV  बैटरी बनाने में और दूसरे देशों को एक्सपोर्ट करने में बहुत कारगर साबित होगा 

जम्मू कश्मीर का लिथियम भंडार 

इसी साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में लिथियम का विशाल भंडार मिला था. जम्मू कश्मीर में 5.9 मिलियन टन लिथियम मिला है. जबकि राजस्थान में जो भंडार मिला है वह जम्मू-कश्मीर वाले लिथियम रिजर्व से काफी कम है. लेकिन देश की 80% डिमांड पूरी करने के लिए काफी है 

गौरतलब है कि भारत हमेशा से लिथियम के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा है. चीन लिथियम के मामले में काफी धनि रहा है. दुनिया में सबसे ज़्यादा लिथियम चाइना के पास है इसी  लिए उसका ग्लोबल मार्केट में दबदबा है. 


Tags:    

Similar News