भारत के सबसे अमीर बाबाओं की लिस्ट, जिनकी संपत्ति जानकर आप भी बाबा बनने का मन बना लेंगे
List of India's richest Babas: भारत में बाबा लोगों का बिज़नेस बड़े तगड़े तरीके से फल फूल रहा है;
India's richest Babas: भारत में 4 तरह के लोग सबसे अमीर होते हैं. नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन और बाबा। कुछ बाबा ऐसे हैं जिनके पास नेता-अभिनेता से भी ज़्यादा पैसा है और कुछ तो खुद की बिज़नेस वाले बाबा हैं. कुछ बाबाओं ने अपने प्रोडक्ट्स बेचकर करोड़ों रुपए का साम्राज्य स्थापित किया है तो कुछ सिर्फ प्रवचन देकर इतने अमीर बन गए हैं.
समझ से परे बात ये है कि जो बाबा अपने भक्तों को मोह-माया से दूर रहने का उपदेश देते हैं, साधारण जीवन जीतने का पाठ पढ़ाते हैं, अध्यात्म की बातें करते हैं वो खुद नोटों की गड्डी में सोते हैं, लैंड रोवर से चलते हैं.
भारत के टॉप सबसे अमीर बाबा
1 श्री श्री रविशंकर
Art Of Living के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है. इनके 150 देशों में 30 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं.
2 आशाराम बापू
जेल में रेप के आरोप की सज़ा काट रहे आशाराम बापू की संपत्ति 350 करोड़ रुपए है
3 माता अमृतानंदमयी देवी
दुनियाभर में अम्मा के नाम से प्रसिद्द माता अमृतानंदमयी देवी की कुल संपत्ति 1500 करोड़ रुपए है. इन्हे मठ और सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है
4 नित्यानंद
रेप का आरोपी और भगोड़े नित्यानंद ने तो अपना अलग देश कैलासा ही बना लिया है. सोने के सिंहासन में बैठने वाले इस बाबा के पास 10000 करोड़ रुपए की संपत्ति है
5 बाबा रामदेव्
बाबा रामदेव पतंजलि के मालिक हैं, वह पहले योग गुरु थे और अब बिज़नेस गुरु हैं. बाबा रामदेव की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपए है
6 जग्गी वासुदेव (सद्गुरु)
पूरी दुनिया में सद्गुरु के नाम से फेमस जग्गी वासुदेव की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपए है