LIC Policy 2022: LIC की इस पॉलिसी में एक बार पैसे लगाने पर जिंदगी भर होगी कमाई, जानिए

LIC Jeevan Shanti Scheme में एक बार निवेश करने पर जिंदगीभर पैसे की कमी नहीं होगी.

Update: 2022-09-20 07:30 GMT

LIC Jeevan Shanti Scheme In Hindi:  हर कोई चाहता है की उसका भविष्य उज्ज्वल हो ऐसे में वो हर जगह हाँथ पैर मारता है. लेकिन सही दिशा मिल जाना हर व्यक्ति के वश की बात नहीं है. आज इस लेख में हम आपको LIC (Life Insurance Corporation) की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे आपको सिर्फ एक बार निवेश करना है और जिंदगीभर आपकी कमाई होना तय है. LIC की जिस स्कीम की हम बात कर रहे है उसका नामा है जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme). एक बारे निवेश के बाद आपको जिंदगी भर मंथली पेंशन के रूप में ये पैसा मिलेगा।  

LIC Policy में पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी है. अगर आप रिटायरमेंट होने वाले है और जिंदगी भर कमाई के बारे में सोच रहे है तो इससे शानदार तरीका कोई नहीं है. इमीडिएट का मतलब यह है कि आप पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन के रूप में पैसा लेने लगते हैं. वहीं, दूसरा डेफ्फर्ड है. इसका मतलब होता है कि आप पॉलिसी लेने के कुछ समय के बाद जैसे 5, 10, 15, 20 साल के बाद पेंशन लेना शुरू करेंगे.

इतना करना होगा निवेश 

LIC Jeevan Shanti Scheme में आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना होगा ये एक न्यूनतम राशि है. वही अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है. 

ये है स्कीम 

-पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल आपकी उम्र होनी चाहिए.

-वहीं, अगर तुरंत पेंशन चाहिए तो अधिकतम उम्र 85 साल होनी चाहिए.

-डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए.

-आपको एकमुश्त पैसा लगाना होता है.

-जिंदगीभर कमाई की गारंटी मिलती है.

-पॉलिसी को आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं.

-इस प्लान में 8.79 से 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन मिलती है


Tags:    

Similar News